खलिहान में लगी आग कई लघु कृषकों के फसल जलकर खाक। आग बुझने के 2 घंटे बाद पहुंचा प्रशासन फायर कर्मचारियों ने निभाई सक्रिय भूमिका

खलिहान में लगी आग कई लघु कृषकों के फसल जलकर खाक।


आग बुझने के 2 घंटे बाद पहुंचा प्रशासन 


फायर कर्मचारियों ने निभाई सक्रिय भूमिका ।


 


:-- मामला मझौली उपखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी का है  जहां 8--9 लघु कृषकों की लगभग 40 से 50 कुंटल फसल जल का खाक हो गई जिससे किसान काफी हताश और चिंतित हैं ।साथ ही समाचार पत्र के माध्यम से समुचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 3 मई 2020 को लगभग 1.40 दोपहर  खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई ग्रामीणों द्वारा सहायक सचिव रवि सिंह को सूचना दी गई रवि सिंह द्वारा  नगर परिषद मझौली के फायर कर्मचारी राजेंद्र सिंह को दी गई बताया गया कि आग काफी तेज है घर के नजदीक फसल रखी है घरों में आग लगने की संभावना है इस स्थित को भापते हुए फायर कर्मचारी चालक राजेंद्र सिंह, फायरमैन आशुतोष गौतम, सहायक तोषण प्रसाद मिश्रा अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए तत्काल फायर वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो आग उग्र रूप धारण की हुई थी जिस पर  फायर ब्रिगेड पहले ट्रिप में काबू पाया गया तथा दूसरे ट्रिप में पूर्णरूपेण से आग बुझाई गई। आग बुझने के 2 घंटे बाद  लगभग 4:00 बजे प्रशासनिक अमला पहुंचकर वाहवाही लूटने में सफल रहा ।इस संबंध में जब नायब तहसीलदार मझौली रोहित सिंह से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम घटनास्थल पर गए थे पंचनामा तैयार किया गया है। पीड़ित किसानों को समुचित मुआवजा राशि तत्काल  उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए हल्का पटवारी को खाता नंबर आवश्यक रिकॉर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image