ग्राम पंचायत की व्यवस्था दुरुस्त करने जुटे अधिकारी।
अलाउंस मेंट के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।-
-मझौलीउपखंड अंतर्गत बाहर से लगातार आ रहे मजदूरों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिनों मझौली जनपद पंचायत भवन में प्रमुख अधिकारियों के साथ मझौली उपखंड अधिकारी श्रेयस गोखले बैठक कर पंचायतों में संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए व्यवस्था दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से लगातार मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली विजय श्रीवास्तव को लेकर पंचायतों में भ्रमण कर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए लोगों में जन जागरूकता हेतु निरंतर अलाउंस मेंट या अन्य माध्यम से लोगों लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंस के साथ कृष कार्य एवं अन्य कार्य करने की जानकारी पहुंचाएं साथ ही बाहर से आने वाले हर एक व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करें तथा उससे दूरी बनाए रखें अधिकारियों के लगातार दौरे के कारण पंचायतों में व्यवस्था दुरुस्त होते दिखने लगी है जिसका ताजा मामला मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवरी में देखने को मिली जहां वकायदे ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉक डाउन के नियमों को फॉलोअप करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने की जानकारी दी जा रही है वही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दिए बगैर उनसे न मिले तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि जांच उपरांत ही उसे स्थिति के आधार पर क्वॉरेंटाइन किया जाए। वहीं मझौली जनपद क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी मुनिया दी एवं अन्य माध्यमों से एसडीएम मझौली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली के द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।तथा पंचायत कर्मियों एवं पंचायत के अंदर कार्यरत कर्मचारी आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता ,आदि को निरंतर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि इस स्थिति में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ भी हो लगातार क्षेत्र में आ रहे बाहरी मजदूरों से संभावित खतरे को लेकर विभागीय अधिकारी मझौली पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं