एसडीएम मझौली की उपस्थित में आयोजित हुई बैठक।
लॉक डाउन ओपनिंग के बाद व्यवस्था को लेकर हुई वचर्चा।
:--3 मई 2020 के बाद यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सीधी जिले की लॉक डाउन खुलने की संभावना है फिर भी स्थित परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए स्थानीय तौर पर व्यवस्था किए जाने के उद्देश्य मझौली थाने में 30 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी मझौली श्रेयास गोखले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मझौली कुसमी अभिनव वारंगे की उपस्थित में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई वर्तमान स्थिति को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी मझौली श्रेयास गोखले खुद क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्था सुधार में जुटे हुए हैं वहीं बैठक में इस विषम परिस्थिति में क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों तथा पत्रकारों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाहर काम कर रहे मजदूर लगातार गांव पहुंच रहे हैं जिन्हें पंचायत कर्मी तथा लोगो की सूचना पर होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है इस स्थिति में आप लोगों को सचेत रहना है यदि होम क्वॉरेंटाइन किया गया परिवार बाहर घूमता है तो तुरंत उसकी सूचना देनी चाहिए। लगातार फैल रहा संक्रमण चिंता का विषय है पर इतना चिंता करने की भी जरूरत नहीं है इसको भी कंट्रोल किया जा सकता है बहुत सारे केस सफल हो रहे है। हल्का-फुल्का लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी उपलब्ध दवा से निष्क्रिय हो जाता है। बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है बस सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष महत्त्व दिया जाए साथ ही लोगों को समझाइश के माध्यम से इस विषम परिस्थिति में लड़ने के लिए प्रेरित किया जाए वही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मझौली कुसमी एवं थाना प्रभारी मझौली द्वारा भी लोगों की राय जानने के पश्चात सहयोग की अपील की गई। एसडीओपी अभिनव कुमार वारंगे ने बताया कि लॉक डाउन खुल जाने के पश्चात भी संक्रमण के रोकथाम के लिए स्थानी तौर पर व्यवस्था की जानी है ऐसे क्षेत्र जहां भीड़-भाड़ होती है हम बैलेंटियार नियुक्त करेंगे जो लोगो को समझाने के साथ हमें सूचना देने का भी काम करेंगे आप लोग ऐसे लोगों का नाम दे जो इस कार्य को कर पाने में सक्षम हो थाना प्रभारी द्वारा बोला गया कि हमारे पास पुलिस बल की क्षेत्र अनुपात में कमी है जिस कारण हम कहीं ना कहीं फेल हो रहे हैं फिर भी पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है आप लोग समुचित सुझाव प्रदान करते रहे जिसका अनुसरण कर व्यवस्था बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान बैठक में मीडिया को छोड़ दिया जाए तो क्षेत्र के गिने-चुने लोग ही उपस्थित हुए वहीं भाजपा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के लोग बैठक से दूरी बनाए रखें फिलहाल दूरी बनाए रखने का कारण अभी तक समझ से परे है। कुछ लोगो द्वारा सूचना ना मिलने की चर्चा है। फिलहाल जो भी हो मझौली उपखंड में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी श्रेयास गोखले द्वारा इस विषम परिस्थिति को भागते हुए व्यवस्था सुधार के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है उनके द्वारा इस विषम परिस्थिति में पत्रकारों और प्रशासन के बीच समंजस बनाए रखते हुए कार्य करने अपील की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली विजय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मझौली रोहित सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन तिवारी ,इंद्र बली सिंह, यमुना प्रसाद वर्मा ,अधिवक्ता कमलेश रजक के साथ दो -चार अन्य लोग उपस्थित रहे