दिनदहाड़े बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया। मझौली मड़वास नायब तहसीलदारों संयुक्त कार्यवाही। चर्चा का विषय बना पकड़ा गया ट्रैक्टर।

दिनदहाड़े बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया।


मझौली मड़वास नायब तहसीलदारों संयुक्त कार्यवाही।


चर्चा का विषय बना पकड़ा गया ट्रैक्टर।


 आज पुन. दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर को भ्रमण पर निकले नायब तहसीलदार मझौली रोहित सिंह एवं मड़वास संजय मेश्राम द्वारा जान की बाजी लगाते हुए पकड़ लिया गया है जिसकी चर्चा तत्काल पूरे क्षेत्र में फैल गई क्या कुछ इसमें राज है। बता दें कि रविवार 3 मई को दोनों ना. तहसीलदार संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी गंगे रेत खदान से एक लाल रंग का टैक्टर रेत लोड कर निकल ही रहा था कि दोनों की नजर वहां पर गए गाड़ी मोड़ते ही ट्रेक्टर ड्राइवर चतुराई पूर्वक लोड बालू अनलोड कर भागने का प्रयास कर ही रहा था की दोनो तहसीलदारों द्वारा तत्काल रोक लिया गया फोटो वीडियो बनाया जाकर पुलिस को सूचित किया गया ट्रैक्टर को पुलिस थाना मझौली में लाया गया है अग्रिम कार्यवाही जारी है जानकारी के अनुसार टैक्टर लाल बहादुर सिंह मुड़रेरिया निवासी का बताया जा रहा है चर्चा यह भी है कि इनके दो ट्रैक्टर हैं जो हमेशा मझौली थाने में बने रहते थे यहां तक कि लाक डाउन अवध में कुछ पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल इनके यहां गाड़ी से बकरा खाने गए थे जो लोगों के घेरा बंदी कर देने के कारण पीछे से भागने में सफल हो गए थे जिस गाड़ी से गए थे पंचनाम  थाना प्रभारी के अनुसार लाया गया था जो सुबह छोड़ दी गई फैली चर्चा से संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं ना कहीं इसमें पुलिस का संरक्षण प्राप्त था सवाल भी उठ रहा है कि आम लोगों एवं राजस्व अधिकारियों को लगातार अवैध उत्खनन में लिप्त वाहन मिल रहे हैं किंतु पुलिस थाना मझौली जबकि लॉक डाउन अवध में निरंतर गस्ती करती रहती है के हाथ नहीं लगती कहीं सिमरिया चौकी की तरह कोई सूचना तंत्र पुलिस थाना मझौली में भी तो नहीं है जो आला अधिकारियों को भ्रम में रखकर इस तरह का अवैध काम करने वाले लोगों का संरक्षण प्राप्त कर रहा है वैसे भी मझौली थाने की पुलिस इस समय बेलगाम दिख रही है शाम ढलते ही थाने के सामने आम लोगों के साथ सांठगांठ करते भी देखी जा रही है कुछ भी हो जब राजस्व अधिकारियों को एवं आम लोगों को लगातार अवैध रेत परिवहन करते वाहन मिल रहे हैं तो पुलिस पर सवालिया निशान लगना वाजिब है


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image