नायब तहसीलदारो को मिली कामयाबी अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया।
मामला पुलिस थाना मझौली कहां है जहां आज पुनः रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ना तहसीलदार मझौली रोहित सिंह एवं मड़वास संजय मेश्राम के चंगुल से बच नहीं सका ट्रैक्टर मुढेररिया निवासी लाल बहादुर सिंह का बताया जा रहा है जो दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहा था जो भ्रमण करते नायब तहसीलदारों के हत्थे चढ़ गया यह रेत परिवहन गंगेई नाले से किया जा रहा था जैसे ही प्रशासकीय गाड़ी को देखा ट्रैक्टर में लोड किया गया रहता ऑन लोड करने लगा तहसीलदारों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर की वीडियो एवं फोटोग्राफी कर पुलिस को सूचना दीया पुलिस मौके पर पहुंची जिसे घटनास्थल से मझौली लाया जा रहा है खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर अभी मझौली थाने नहीं पहुंचा है देखते हैं क्या कुछ घटना क्रम होता है