अपराधियों पर मेहरबान पुलिस दहशत में काम कर रहे कर्मचारी कर्तव्य पथ से भटक गई पुलिस 2 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई सरकारी दफ्तर में घुसकर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी

अपराधियों पर मेहरबान पुलिस दहशत  में काम कर रहे कर्मचारी अपने कर्तव्य पथ से भटक रही 2माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई  सरकारी दफ्तर में  मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी 


मामला पुलिस थाना मझौली का है जहां प्रभारी के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी सवेर अंसारी पदस्थ हैं कोविड-19 संक्रमण क्लॉक डाउन समय अवधि के दौरान पूर्णरूपेण से मझौली पुलिस किसी न किसी कारण बस अपराधियों को संरक्षण प्रदान करती रही 67 दिवस लाक डाउन समय मैं अपने कर्तव्य पथ से भटक कर अनावश्यक कार्यों में बिजी रही इस दौरान शासकीय कर्मचारी सहित मीडिया पर भी अपराधियों का दबदबा रहा यहां तक कि इन्हें f.i.r. करने के लिए नेताओं या प्रशासनिक अमला का सहारा लेना पड़ा और फिर भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी बता दें कि 5 अप्रैल 2020 को ग्राम पंचायत ताला के पंचायत भवन में घुसकर तीन अपराधी द्वारा पंचायत कर्मियों को नशे की हालत में हमला किया गया था तथा हरिजन समुदाय की चौकीदार को भी गाली गलौज दी गई थी जिसकी रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी मझौली अखिलेश सिंह के शिरकत के बाद 6 अप्रैल दर्ज की गई जिसमें अपराध क्रमांक 179/2020धारा 294 323 353 34 कायम की गई किंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी में की गई इसके पूर्व थाना प्रभारी से इस संबंध में जानकारी चाही गई थी जिसमें उनका कहना था कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है किंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला मे  भी सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ बहस बाजी गाली गलौज पत्थरबाजी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया हंड्रेड डायल को फोन लगाया गया लेकिन वह एक 2 घंटे बाद पहुंची जिसकी लिखित शिकायत फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार सोनी द्वारा थाने में की गई किंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई लाख डाउन 4:00 के दौरान नगर परिषद कर्मचारियों से मार्केट के कुछ लोगों द्वारा बहस बाजी व गाली-गलौज की गई थी मिली जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत भी थाने में की गई थी किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई वही हमारे पत्रकार साथी विजय गुप्ता के साथ जोबा में बदसलूकी करते हुए उसका आई कार्ड फार दिया गया था जिसकी रिपोर्ट 3 दिन बाद लिखी गई वह भी मात्र 155 की धारा लगाई गई इस समय अवधि में पुलिस पूर्णरूपेण स्क्री रही एक वह जहां थाना प्रभारी लोगों के बीच दिखावे के रूप में काम करती नजर आई वही हंड्रेड डायल कर्मचारी सहित पुलिस लूट अपराधियों को संरक्षण व अवैध रूप व रेत उत्खनन कराने में व्यस्त रहे इसी दौरान शासकीय कर्मचारी के पत्रकार दशक के बीच काम करने को मजबूर रहे वह भी किसी ना किसी रूप में थाना प्रभारी द्वारा अपमानित किए गए बहुत सारी घटनाओं से समय-समय पर विभाग वन विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया जाता रहा लेकिन लाख डाउन समय में प्रशासन का सहयोग करने की अपील प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा तथा आश्वस्त किया गया था कि यह जंग समाप्त होने के बाद जिन घटनाओं से आप लोग अवगत कराएंगे निश्चित ही इनकी जांच की जाएगी अब जबकि चौथा लाख डाउन खत्म हो गया और मझौली क्षेत्र अंतर्गत किसी तरह की कोई केस प्राप्त नहीं हुए हैं अब देखना होगा कि आला अधिकारी का कुछ कार्यवाही करते हैं 


 


 


सवाल मागते जवाब 


1-वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने के बाद भी f.i.r. के लिए पंचायत कर्मियों को आखिर क्यों अनुविभागीय अधिकारी का सहारा लेना पड़ा


2-औ2 माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को आखिर क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया जबकि कर्मचारी दहशत में काम कर रहे हैं


3-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की शिकायत पर जांच कार्य फायर करने में क्यों पीछे हट रही पुलिस


4-नगर परिषद कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों पर क्यों नहीं हुई कार्यवाही


5-भिंड भारत समाचार पत्र के पत्रकार विजय गुप्ता के साथ नशे की हालत में की गई बदसलूकी एवं आई कार्ड देने पर मात्र 155 काम कर की पल्ला झाड़ गई पुलिस 


6-अपराधियों और बाहर से आ रहे चोरी-छिपे लोगों की सूचना देने के लिए फोन लगाए जाने पर पत्रकारों पर परेशान करने का किस उद्देश्य लगाया जा रहा था आरोप


*इनका कहना है*


22 अप्रैल 2020 को पांच लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रके प्रांगण में बैठकर नशा कर रहे थे मना करने पर मेरे एवं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की गई तथा पत्थर फेंका गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई हंड्रेड डायल बुलाया गया लेकिन एक डेढ़ घंटे बाद आई लिखित शिकायत थाना मझौली में की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हम लोग दहशत के बीच कार्य कर रहे हैं


प्रदीप सोनी फार्म ए सर्किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला


 


2-  5 अप्रैल को तकरीबन 2:00 बजे पंचायत भवन के अंदर 3 लोगों द्वारा मेरे एवं रोजगार सहायक व चौकीदार के साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट लिखाने थाने गया किंतु नहीं लिखी गई तब अनुविभागीय अधिकारी मझौली को पत्र लिख किया गया एसडीएम के शिरकत के बाद 6 अप्रैल को 1:00 बजे के करीब रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन अपराधियों के कृतियों के अनुरूप धारा नहीं लगाई गई जो अभी भी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं 2 माह बीत जाने के बाद भी इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया हम हमारे चौकीदार रोजगार सहायक  गांव के होने के नाते औरसंसद में कार्य कर रहे हैं मैं पंचायत में नहीं जाता हूं हितग्राहियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गांव के बाहर से ही काम कर रहा हूं ग्राम पंचायत जाने में मेरी जान को खतरा है


हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत ताला


 


 


 


3-हम लोगों के साथ 3 लोगों द्वारा कार्यालय में मारपीट की गई थी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है सचिव कार्यालय नहीं आ रहे हैं हम लोग दहशत के बीच काम कर रहे है


सुखनंदन कोरी चौकीदार ग्राम पंचायत ताला


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image