उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में पुलिस का पहरा*

*उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में पुलिस का पहरा* 


 


*चितरंगी सिंगरौली :-*-तहसील चितरंगी अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों को पूर्णतया सील किया गया है पुलिस चौकी बगदरा अंतर्गत उत्तर प्रदेश की बॉर्डर सीमा पर पुलिस द्वारा आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैl कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते चलते घोषित लाँक डाउन का पालन कराने के लिए यह कदम चौकी प्रभारी बगदरा द्वारा उठाया गया है l और वहां के स्कूल मैं भी सेनीटाइज की व्यवस्था की गई है l उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बगदरा विनोद सिंह द्वारा लोगों को सोसल डिसटेन्सिग के दायरे में रहकर अपनी खेती  कटाई का भी काम करने की समझाइश दी गई l  पुलिस द्वारा बार बार लोगों को समुचित दूरी बनाए रखने सोशल डिस्टेंसिंग  साफ-सफाई समय-समय पर हाथ धोने रहने आदि सावधानियां बरतने की समझाईश दी जा रही है ज्यादातर लोगों को अपने घरों में ही रहने की समझाइश दी जा रही है बहुत ही आवश्यक कार्य पड़ने पर एक व्यक्ति घर से बाहर निकले वह भी पूरी सुरक्षा सावधानी के साथ और आगे बताया गया कि  आप सब लाक  डाउन पालन करें ताकि हम सब इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पा सकें शासन प्रशासन पूरी तरह से आप सब की सुरक्षा में रातों दिन लगा हुआ l इसलिए हमारे लोगों का भी कर्तव्य होता है कि हम सब शासन के आदेशों निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित  l पुलिस द्वारा वही जरूरतमंद गरीबों को मास्क सेनेटाइजर जैसी आवश्यक जरूरी वस्तुएं जरूरती सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जा रही है l lकुछ निहायत गरीब लोगों को भोजन सामाग्री राशन आदि उपलब्ध कराया गया हैl वहीं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाका होने के कारण सभी रास्ते पर पुलिस की तैनाती मे हर आने,जाने वालों पर कड़ी निगरानी के साथ बार्डरों को सील कर दिया गया है । 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image