उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियो को तीन माह तक दिया जायेगा मुफ्त गैस सिलेण्डरः--कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिंगरौली

*उज्जवला योजना के  तहत  लाभार्थियो को तीन माह तक दिया जायेगा मुफ्त  गैस सिलेण्डरः------कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिंगरौली*


     *चितरंगी सिंगरौली:-----*-सिंगरौली 2 अप्रैल 2020/ कोरोना महामारी  आपदा को दृष्टिगत रखते हुये उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को बिना शुल्क लिए गैश सिलेण्डर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदान किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था।  कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा जिले के 1 लाख 48 हजार 926 हितग्राहियो को आगामी तीन माह  अप्रैल 2020, मई 2020 एवं जून 2020 तक  मुफ्त रिफिल प्रदाय किये जाने हेतु जिले के समस्त गैश संचालको  होम डिलेवरी के माध्यम से  प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया है। 


    शासन द्वारा उज्जवला के समस्त लाभार्थियो के लिक्ड बैक खातो मे अप्रैल माह लागत का पूरा मूल्य आरएसपी स्थानातरित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही एक उज्जवला योजना के ग्राहक को प्रति माह एक सिलेण्डर को रिफिल कराने का निर्देश दिया गया है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिन बाद ही अगला रिफिल बुक कर सकता है।हर माह तीन तारीख को शासन द्वारा उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओ के खाते में एक सिलेण्डर रिफिल का एडवान्स भुगतान कर दिया जायेगा।साथ जो उपभोक्त अप्रैल माह में अपना गैश नही लेगा उसके खाते में अगले माह भुगतान नही किया जायेगा। उपभोक्ता पिछली बची हुई राशि के माध्यम से अपना सिलेण्डर रिफिल करा पायेगा।


    *एसडीएम देवसर ने पॉच व्यक्तियो के विरूद्ध आईपीसी की धार 188 के तहत की कार्यवाही*


                             *संबंधितो द्वारा लाकडाउन का किया गया था उल्लघन*


      सिंगरौली 2 अप्रैल 2020/ देवसर एसडीएम श्री विकास सिंह के द्वारा पॉच लोगो के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है। विदित हो कि जिले में धारा 144 एवं लाकडाउन करोनो संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावशील किय गया है। संबंधित व्यक्तियो के द्वारा आदेशो का उल्लघन करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश का पालन नही किया जा रहा  रहा था। संबंधित अपने घरो मे न रहकर बाहर घूम रहे थे। ऐसी स्थिति मे इनके विरूद्ध कार्यवाही की गई । 


  एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि विनोद पिता बुद्धसेन पटेल, प्रमोद पिता लखपति पटेल, दिनेश पिता लखपति पटेल, रोहणी पिता मोहन लाल यादव को प्रशासन के द्वारा निर्देश दिये गये थे कि अपने घरो बहर न निकले 14 दिवस किसी भी व्यक्ति से मेल जोल न करे किंतु संबंधितो के द्वारा निर्देशो का पालन नही किया गया।


कुशल, अर्द्धकुशल कर्मचारियो को वेतन अवकाश एवं अन्य आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने प्रबंधको को दिया निर्देश


     सिंगरौली 2 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने जिले मे नोवेल करोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये लाकडाउन के दौरान विभिन्न खनिरियायत धारको द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में कुशल अर्द्धकुशल श्रमिको कर्मचारियो को वेतन अवकाश एवं आवश्यक सुविधाये प्रदान करने के संबंध मे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एनसीएल सिंगरौली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासन पावर, जेपी पावर, वेन्चर लिमिटेड समस्त पट्टेदार, ठेकेदारो को इस आशय का निर्देश दिया है कि  नोवेल कोरोन वायरस के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा खनिज आधरित प्लाटो में खनिजो की आपूर्ति बनाये रखने हेतु निम्न निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खनिज संशाधन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये है। 


   जिसके तहत वर्तमान असाधारण परिस्थितियो मे किसी भी करण कुशल अकुशल श्रमिको कर्मचारियो के अनुपस्थित होने पर उनकी सेवा समाप्ति, छटनी, सर्विस ब्रेक आदि न किया जाये। और किसी भी कर्मचारी कर्मकार श्रमिक आदि का वेतन अथवा अन्य देय स्वत्वो मे कटौती न की जाये। इन्हे वेतन अवकाश वा अन्य आवश्यक सुविधाये प्रदान की जाये कि ताकि जिले से किसी कर्मचारी, कर्मकार श्रमिक वा मजदूरो का पलायन न हो। खनिज रियायत क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी श्रमिक आदि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से पिड़ित हो तो उसके स्वास्थ्य लाभ संम्पूर्ण सहायोग के साथ साथ आवश्यकता अनुसार सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाये। 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बीपी सिंह शशी कुशवाहा की रिपोर्ट*


*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image