*टीम युवा टास्क फोर्स ने प्रथम और द्वितीय चरण में बांटे मास्क ,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम दवाई और सफाई मित्रो को हैंड ग्लव्स*
चितरंगी सिंगरौली:---जिला सिंगरौली के युवाओ की टीम युवा टास्क फोर्स ने कोरोना से जंग की तैयारी में आज अपना योगदान प्रारम्भ किया जिसमें प्रथम चरण में नगरीय निकाय के सफाई मित्रो के लिए 400 हैंड ग्लव्स नोडल अधिकारी सन्तोष पांडेय को सौंपा ।
द्वितीय चरण में प्रमुख सब्जी मंडियों बिलौंजी,पोस्ट ऑफिस, शिबाजी कॉम्प्लेक्स, सन्डे मार्केट और मुख्य मार्ग के सब्जी फल दुकानों के दुकानदारों को मास्क ,सेनेटाइजर और आर्सेनिक अल्बम 30 की दवाई वितरित की इस तरह लगभग 430 करीब दुकानदारों को उक्त वितरित किया गया ,उन्हें इस दौरान सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश दी साथ ही सभी दुकानदारों से लॉक डाउन सम्बन्धित दिशा निर्देश का पालन हेतु शपथ पत्र भरवाया गया।
टास्क फोर्स की टीम में प्रमुख रूप से बिलौंजी सब्जी मंडी में पंकज सिंह के नेतृत्व में डॉ वेद प्रकाश बैस,डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सुजीत शाह,सौरभ दुबे,आशीष दुबे,विश्वजीत सिंह ने वितरण में सहयोग दिया।
शिबाजी काम्प्लेक्स सब्जी मंडी में कमलेश सोनी के नेतृत्व में दीपक सोनी व मुर्तजा खान वही सन्डे मार्केट में अनुराग शर्मा के नेतृत्व में अमित शाह,दीपक दुबे,शिवम दुबे व सत्यम चौबे और पोस्ट ऑफिस सब्जी बाजार में संजय सोनी एवम राहुल देव सोनी ने सहयोग दिया ।
टीम को आवश्यक मास्क व अन्य सामग्री को पहुचाने औऱ व्यवस्था बनाने में आशीष शुक्ला, राजेश दुबे और शिरीन खान ने भूमिका अदा की वही टीम को आरती बंसल ,डॉ सुमित गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। आगे बताया गया कि
तृतीय चरण में 100 जरूरतमंदों को राशन के पैकेट का वितरण कराया जाएगा l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*