सुरभि महिला समिति ने जरूरत मंदो को सुनिश्चित कराया भोजन

*सुरभि महिला समिति ने जरूरत मंदो को सुनिश्चित कराया भोजन*


 


 


*चितरंगी सिंगरौली:----* कोरोना वायरस के प्रकोप में एक तरफ जहाँ समस्त देश लॉक डाउन पर है वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन की स्थिति मजदूर वर्ग को तकलीफों का सामना कर पड़ रहा है यह एक ऐसा वर्ग है जी रोज की मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । लॉक डाउन में बंदी के कारण दिहाड़ी मजदूर , घर पर बैठे हैं वहीं परिवार के भरण पोषण का संकट  गहरा गया है ऐसे में सामाजिक संगठनों ने इस गरीब परिवार बुजुर्ग एवम विधवा महिला   के लोगों के भोजन की व्यवस्था में लग गए लगातार अभियान चलाया जा रहा है व भूखे परिवारों की मदद करने का प्रयास कर रहें हैं ।


 


*सुरभि महिला समिति व थाना प्रभारी ने बाँटा खाद्यान*


 


 सुरभि महिला समिति अमलोरी व नवानगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आकांशा जैन व उनके थाना स्टाफ ने खाद्यान्न के साथ अन्य जरूरी सामान का वितरण किया । बतौर किट के रूप में वितरण (5 किग्रा चावल गेहूं का आटा 5 किग्रा, मस्टर्ड ऑयल 1 किग्रा, दाल 1 किग्रा। COVID 19 महामारी के कारण भुखमरी की चपेट में आये 50 स्थानीय लोगों के साथ-साथ Aaloo 2kg) से 50 स्थानीय लोग। 


 


*इन्हें किया गया शामिल*


 


नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड , अमलोरी परियोजना के ऑफिसर्स क्लब अमलोरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कम्युनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर अमरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने व्यवस्थाओं को संभालते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया |


लाभार्थियों में महिला, पुरुष, विधवाओं के साथ-साथ दिव्यांग जवान भी शामिल हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए एनसीएल अमलोरी


ने जनता की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम के दौरान 300 मास्क वितरित किए गए।


 


 


 


*सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को दी समझाइश*


 


कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी को लेकर थाना प्रभारी आकांक्षा जैन नवानगर के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समझाइश दी गई साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया । *चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह शशि कुशवाहा कुशवाहा की रिपोर्ट*



Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image