सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का मजाक उड़ाते दिखे भाजपा नेता

*सोशल डिस्टेंसिंग एवं  लॉक डाउन का मजाक उड़ाते दिखे भाजपा नेता*


 


*बोले युवा नेता सूरज कुमार द्विवेदी कांग्रेस पार्टी*:-----------


 


*चितरंगी सिंगरौली:--*


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए जहां संपूर्ण देश में एक साथ लॉक डाउन किया गया वहीं लोगों से अपने घरों में रहने वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने का आग्रह किया गया था वही भाजपा के नेताओं के द्वारा ही लगातार सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम देखा जा रहा है एवं कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं बावजूद इसके एक और जहां लाक डाउन तोड़ने वालों पर प्रशासन  के द्वारा कार्यवाही हो रही है वहीं इन नेताओं पर कार्यवाही ना होना सवालिया निशान खड़ा करता है l


 


*जानें पूरा क्या है मामला*


 


सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के नियम की धज्जियां उड़ाने का यह मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है सिंगरौली जिला भाजपा का प्रमुख गढ़ है उसके साथ ही तीन विधानसभा वाले सिंगरौली जिले में तीनो विधायक भाजपा के ही हैं बात करें सांसद की तो  भाजपा के ही खाते में सांसद सीट है । सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना क्षेत्र जयंत पुलिस चौकी के पीछे रोजाना सब्जी मार्केट लगती है l एक तरफ पुलिस सब्जी मार्केट में आने वाले भीड़ की सोशल डिस्टेंसिंग की चुनौती बनी रहती है वही आज भाजपा जिला अध्यक्ष व उनके समर्थक के द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान के स्वरूप ही दीप प्रज्वलन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष व उनके सहयोगियों के द्वारा मोमबत्तियां बांटी गई l जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से मजाक बनकर रह गया वह नियमों का पालन कराने वाले प्रशासनिक अमले ने  भी संबंधित मामले पर किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई और यह सब कुछ चलता रहाl 


 


*इन नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक*


 


मोमबत्ती वितरण को लेकर एक तरफ सिंगरौली जिले के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल देवेंद्र पांडे सरोज सिंह आदि कई जिले के चर्चित चेहरे नजर आए वही मोमबत्ती बांटने को लेकर भारी भरकम भीड़ एकत्र कर बखूबी सभी नेता फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे थे । पर इन नेताओं ने किसी की परवाह ना करते हुए अपने कार्यक्रम को जारी रखा l


 


*कोरोना महामारी पर राजनीति कर रही है बीजेपी*


 


संबंधित मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सूरज कुमार द्विवेदी का कहना है की एक तरफ जहां संपूर्ण देश ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 21 दिनों तक घरों में रहने का संकल्प लिया है लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं सभी पार्टी के लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं वही भाजपा नेताओं के द्वारा इस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक एवं मोमबत्ती बांटना सही नहीं है बजाएं मोमबत्तियां बांटने के भाजपा नेताओं को यह देखना चाहिए किस आखिर कितने घरों में  चूल्हे नहीं जल रहे । कहीं ना कहीं यह साफ हो रहा है की भाजपा नेताओं के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोरोना महामारी पर राजनीति की जा रही है l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image