*सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों को दी समझाइश एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर*
*गरीब बस्तियों में 300 लंच पैकेट के साथ पहुंची नवानगर पुलिस*
*चितरंगी सिंगरौली:--:* देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे भारत वर्ष में किया गया है l इसके साथ ही लगातार हर प्रदेश एवं हर जिले में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही पुलिस 24 घंटे सड़कों पर है, एक तरफ जहां कोरोनावायरस जैसी गंभीर घातक महामारी का रूप बढ़ता जा रहा है वही सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पुलिस हर गली हर चौराहे पर पेट्रोलिंग करते नजर आ रही है l आपको बता दें की आम जनमानस की तरफ से पुलिस का सहयोग करते हुए लोग नजर आ रहे हैं । वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जोकि इस महामारी की गंभीरता नजर अंदाज करते हुए सड़कों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं ।
*सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रही है पुलिस*
24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस एक तरफ जहां वर्तमान परिस्थितियों में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, वही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे लोग जो कि दिहाड़ी मज़दूर है, एवं लॉक डाउन की इस घड़ी में लगातार घरों में बैठे हुए हैं, ऐसे में उनकी भूख की पीड़ा को समझते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अलावा इनका भरण पोषण में भी सहयोग करती हुई पुलिस नजर आ रही हैl लगातार ड्यूटी व भयावह संक्रामक महामारी इसके साथ ही लोगों की भूख पर पुलिस का ध्यान रखना हर जगह चर्चा का विषय बन चुका हैl मानवता की दृष्टि से वास्तव में पुलिस का यह कार्य काबिले तारीफ है l यहां तक कि देखने में अभी आ रहा है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ उपलब्ध नहीं होता मदद की गुहार लगाने थाने पर ऐसे लोगों की भीड़ आम है । नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसौती बनौली खुर्द नवानगर में ऐसे गरीब असहाय बिहारी मजदूर एवं बढ़ेगा बस्ती मैं जाकर भोजन पैकेट करीब 300 एवं सूखा राशन आटा चावल दाल आलू तेल साबुन मसाला आदि के पैकेट वितरित किए गए, जो सामाजिक दृष्टि से सराहनीय कार्य है l विदित हो कि जब से लाग डाउन शुरू हुआ है, तब से लगातार नवानगर पुलिस गरीबों के लिए जन सहयोग से भोजन पैकेट का इंतजाम कर गरीबों तक पहुंचाने में सतत रूप से लगी हुई हैं थाना प्रभारी नवानगर सुश्री आकांक्षा जैन द्वारा एनसीएल कर्मचारी एवं कुछ समाजसेवी निक्कू झा एवं थाना नवानगर पुलिस स्टाफ लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैंl
*कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही*
वही अगर बात की जाए लॉक डाउन के दौरान सड़कों की तो सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है बावजूद इसके कुछ ऐसे कुछ लोग भी है जो सड़कों पर आते जाते दिखाई पड़ रहें ऐसे में पुलिस के द्वारा चिन्हित लोग पर कार्यवाही की जा रही है ।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी.सिंह शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*
*