फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस द्वारा दी गई संशोधित नियम की जानकारी।
सहयोग के लिए की गई अपील:
- कोविड-19 के फैल रहे घातक संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए मझौली पुलिस द्वारा एसडीओपी मझौली /कुसमी अभिनव कुमार की उपस्थिति में शाम 6:00 बजे मझौली मार्केट में फ्लैग मार्च निकाल कर लॉक डाउन से संबंधित संशोधित नियमों के जानकारी देते हुए इस विषम परिस्थिति में शासन- प्रशासन को सहयोग करने की अपील जनता से की गई। बता दें कि कल 20 अप्रैल को लाख डाउन नियम को लेकर शासन की गाइडलाइन के तहत जिला मजिस्ट्रेट सीधी रविंद्र चौधरी द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है जिसकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश स्वरूप मझौली कुसमी एसडीओपी अभिनव कुमार के उपस्थित में पुलिस थाना मझौली से मेन मार्केट मझौली में फ्लैग मार्च कर अलाउंस मेंट के माध्यम से लोगों को संशोधित नियमावली की जानकारी देते हुए लाक डाउन नियम का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा अपील की गई इस दौरान एसडीओपी अभिनव कुमार के साथ थाना प्रभारी मझौली सवेरा अंसारी पूर्व थाना प्रभारी मझौली, चौकी प्रभारी पथरौला, चौकी प्रभारी मड़वास, के साथ मझौली थाने का संपूर्ण पुलिस बल एस आई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, सहित सभी आरक्षक मौजूद रहे