नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में निर्देशो पालन न करने पर हुई कार्यवाही
एनटीपीसी के चार एवं एनसीएल के दो कर्मियो को करण बताओ नोटिस हुई जारी
*चितरंगी सिंगरौली:-----* कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में समय समय पर जारी निर्देशो का पालन न करने पर साथ ही अपने एवं परिजनो के साथ जिले के बाहर से यात्रा कर जिले में वापस प्रवेष किया गया एवं जारी निर्देशो के तहत जिले के बाहर से अपने वाले व्यक्तियो को 14 दिनो तक होम क्वारटाईन पर रहना अनिवार्य किया गया था।
*जानकारी छिपाते हुये परियोजना में ड्यूटी पर जाते मिले*
जारी निर्देशो के तहत जिले के बाहर से अपने वाले व्यक्तियो को 14 दिनो तक होम क्वारटाईन पर रहना अनिवार्य किया गया था। उपरोक्त विंदुओ का पालन न करने के साथ ही अपनी यात्रा की जानकारी छिपाते हुये परियोजना में ड्यूटी की जा रही है। साथ ही घर के बाहर लोगो के साथ मेल मुलाकत भी की जा रही है।
*इन पर हुई कार्यवाही*
जानकारी प्राप्त होने पर एनसीएल के निगाही परियोजना के जी.के खोपारिया, डा. नाहीद नशीम गोरबी परियोजना तथा एनटीपीसी विन्ध्याचल के कर्मी नीरज अग्रवाल, अरनव मित्र, विजय कुमार शर्मा, अलोक कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 24 घण्टे के अंदर अपना पंक्ष रखें अन्यथा की स्थिति में दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।
*उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली का कहना है*
उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली ने जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त कर्मियो के लाकडाउन नियमो का पालन नही किया गया है दूसरे प्रदेशो से यात्रा कर तथ्यो को छिपाते हुये परियोजनाओ में ड्यूटी की जा रही है। जो जारी निर्देशो का उल्लघन की श्रेणी में आता है।
बहरहाल इससे पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है जिस पर एफ आई आर भी हो चुकी है फिर भी ना जाने क्यों लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं l
*चितरंगी सिंगरौली बी.पी. सिंह शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*