मॉक ड्रिल के समय कुर्सी में बैठे नजर आए उपखंड अधिकारी एवं जनपद सीईओ -- प्रभारियों के निर्देशन में करना है काम अंजू लता पटले

मॉक ड्रिल के समय कुर्सी में बैठे नजर आए उपखंड अधिकारी एवं जनपद सीईओ 


 


 


प्रभारियों के निर्देशन में करना है काम अंजू लता पटले


:-- देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण रोग के रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा मझौली नगर परिषद के बीच बाजार में मॉक डिल कर एडिशनल एसपी अंजू लता पटले के द्वारा प्रभारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को समझाइश देते हुए बताया गया की यदि किसी मोहल्ले या कस्बे में कोरोना पॉजिटिव केस पाया जाता है तो किस तरह से उस मुहल्ले को लाक डाउन किया जाता है पुलिस कर्मचारियों को बताया गया कि सभी को प्रभारियों के निर्देश पर कार्य करना है जहां पर केस पाया गया है उसके 1 किलोमीटर की दूरी से लोगों का आना जाना बंद कर देना है उस घर के पास भी पुलिस बल तैनात रहेगा 14 दिवस तक किसी भी हालत में मोहल्ले में लोगो का आना जाना बंद रखना है।  यदि दो-चार दिन के अंतराल में पुनः दूसरा केस मिलता है तो अगले केस के हिसाब से 14 दिन तक मोहल्ले को पूर्णरूपेण लॉक डाउन के स्थिति में रखना है ।इस दौरान पटले द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समझाइश देते हुए बताया गया कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी हालत में किसी को आपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलना है। आपने आपको अलग रखना है। तथा इस दौरान बचाव एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने को भी कहा गया है वही खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली राकेश तिवारी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को समझाइश देते हुए बताया गया कि सभी भरपूर भोजन ले ज्यादा से ज्यादा विटामिन बी युक्त खाद्य पदार्थ संतरा , टमाटर आदि का सेवन करें उबला हुआ स्वच्छ पानी पिए तथा बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरती जाए इस दौरान उपखंड अधिकारी मझौली अखिलेश सिंह, एसडीओपी कुसमी मझौली अभिनव कुमार, सीएमओ लालजी सिंह, थाना प्रभारी मझौली सवेरा अंसारी, थाना प्रभारी कुसमी ,थाना प्रभारी जमोडी, चौकी प्रभारी मड़वास, पथरौला के साथ के साथ मझौली थाने का संपूर्ण पुलिस बल व नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।


चर्चा में रहे उपखंड अधिकारी व सीईओ---------- बता दें कि जिस समय पुलिस का मॉक डिल कार्यक्रम चल रहा था उस  समय उपखंड के दोनों मुख्य अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मझौली अखिलेश सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली विजय श्रीवास्तव कुर्सी पर बैठे बातचीत में व्यस्त थे जब उसकी चर्चा होने लगी तो तुरंत उठ कर खड़े हो गए।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image