मझौली में कहा से आ रहा बालू का खेप ,कौन खेल रहा खेल। प्रशासनिक भूमिका संदिग्ध मझौली पुलिस पर उठ रहे सवाल।
मामला सीधी जिला अंतर्गत मझौली क्षेत्र का है जहां पर लोगों को घरों में तो कैद किया गया है पर लॉक डाउन समय में भी मझौली क्षेत्र में बालू का खेप चालू कर दिया गया है अब सवाल यह उठता है कि यह खेल किसका है। आखिरकर बालू किस नदी से आ रहा है। कौन है इसके जिम्मेदार। बता दें की एक ओर पूरा प्रशासनिक अमला संपूर्ण कामकाज छोड़कर कोविड-19 की रोकथाम के लिए शक्ति से लॉक डाउन नियम का पालन करा रहा है ।वही दूसरी ओर मझौली क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन तथा अन्य कई अवैध काम संचालित है मालूम हो कि शुरू शुरू में पुलिस प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए काफी लग्न शीलता से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा था सूत्रों की मानें पुलिस महकामें दरारे पड़ी हुई हैं। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार रात भर मझौली में रेत से भरी गाड़ीयां फर्राटे भरते हुए बालू की खेप अगल बगल की तो बात छोड़िए बीच बाजार में भी बालू उपलब्ध हो जाता खबर तो यहां तक है इस स्थिति में संभावना यह बनती है कि देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण रोग की रोकथाम करने में पुलिस प्रशासन कहां तक सफल हो पाएगा ?वैसे भी मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों और खनिज माफियाओं का बोल बाला है क्या थाना प्रभारी को इसकी जानकारी नहीं है अगर नहीं है तो सवाल यह उठता है कि क्या थाना प्रभारी थाने को संभालने में असमर्थ हैं ऐसे में यदि मझौली थाना प्रभारी थाना मझौली को कंट्रोल नहीं कर पा रही है तो संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में पुलिस विभाग के लिए व्यवस्था बनाए रख पाना काफी मुश्किल होगा ।अब देखना यह होगा की इसके लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्या कुछ कदम उठाते हैं। सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना रहा बालू का खेल