*मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग रीवा व जिला इकाई सीधी के मार्गदर्शन पर मंझौली श्रमजीवी पत्रकार के द्वारा गरीबों को कराया गया भोजन*
जागरण मझौली:-मझौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सैजनहा में आदिवासी बस्ती मोहल्ले में जाकर श्रमजीवी पत्रकार संघ मड़वास पत्रकार अमित मिश्रा के द्वारा गरीबों को कराया गया भोजन जैसा आपको विदित है कि नोबल करो ना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है हमारे पूरे मध्यप्रदेश में निरंतर वायरस आगे बढ़ते हुए क्रम में भाग रहा है इस वायरस के प्रभाव को हम सब समाप्त कर सकते हैं जो सबसे जरूरी है.1. हम घर से बाहर ना निकले दूसरा 2.सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. अगर हम अपने मध्यप्रदेश को बचाने के लिए हम सब का सहयोग जरूरी है जो कि हम आप सब मिलकर शासन प्रशासन के साथ-साथ गरीब दुखियारी निर्धन असहाय की मदद करना हम सब का कर्तव्य बनता है जैसा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग रीवा एवं जिला इकाई सीधी के मार्गदर्शन में श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक मझौली अंतर्गत सभी सदस्य बचाव समाग्री लगातार जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे है। वही श्रमजीवी पत्रकार सदस्य मड़वास अमित मिश्रा सह सचिव जिलाइकाई सीधी के द्वारा क्षेत्र में जाकर गरीबों को चावल दाल कढ़ी पूरी देकर भोजन करवाया गया और मार्क्स का वितरण किया गया ऐसे हमारे सभी पत्रकार संघ के लोग पूरे मध्यप्रदेश में हर गरीब की मदद हर तरीके से कर रहे हैं। हम आप सब से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं एवं आपके क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जो गरीब असहाय निर्धन हो और खाने के लिए उनके पास कुछ ना हो तो मैं आप लोगों से विनम्र अनुरोध करूंगा कि आप लोग उनका सहयोग और भोजन की व्यवस्था जरूर बनवाएं.।