मातृशक्ति ने कायम की मिसाल 8 दिन में तैयार किए 20000 मास्क । जी तोड़ मेहनत कर संक्रमण बचाव में निभा रही महती भूमिका।

मातृशक्ति ने कायम की मिसाल  8 दिन में  तैयार किए 20000 मास्क । जी तोड़ मेहनत कर संक्रमण बचाव में निभा रही महती भूमिका।


--मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर विकासखंड मझौली अंतर्गत 20000 से अधिक मास्क का निर्माण कर मझौली जनपद  की 53 पंचायतों के साथ अन्य सामाजिक संगठनों को उपलब्ध करा चुकी है। जिसका  वितरण मझौली क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी किया जा रहा है। देश में फैल रहे कोरोनावायरस के विषम परिस्थिति को देखते हुए क्षेत्र में मास्क की अनुपलब्धता पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में एवं चंद्रकांत सिंह विकास खंड प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। जो दिन रात मेहनत करके 8 दिन में 17500 बनाकर इन महिलाओं ने सिद्ध कर दिया कि महिलाएं और हमारी बहनें किसी भी जंग के लिए तैयार  हैं। तैयार किए गए  मास्को को  पंचायतों में वितरित कराया जा रहा है। और जो भी गरीब तबके का व्यक्ति पहुंचा है स्व सहायता समूह की माताओ/ बहनों ने  उसको खुद निशुल्क बांटा है ऐसे व्यक्ति जो आज भी नहीं ले पाए हैं उन्हे भी उपलब्ध कराया जा रहा है । तथा पंचायत के माध्यम से स्वयं वितरण कर रही हैं। इनके द्वारा तैयार किया गया मास्क पंचायतों के अलावा खाद्य विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका ,सामाजिक संगठनों, तथा इस महाआरी के बचाव में सहयोग कर रहे पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता,समाजसेवको,आदि को उपलब्ध कराया जा रहा हैं। विकासखंड प्रबंधक मझौली चंद्रकांत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि जिस समय इस महामारी का प्रकोप देश में फैला उस समय बचाव के रूप में मास्को और सैनिटाइजर वितरित किए जाने का आदेश निर्देश जारी किए गए किंतु क्षेत्र में मास्क की अनुपलब्धता को मध्य नजर रखते हुए उपखंड अधिकारी मझौली व मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली के मार्गदर्शन में हमने समूह की महिलाओं द्वारा मास्क तैयार करवाने की मुहिम छेड़ी हमे माताओ-बहनों ने पूरा साथ दिया।   इनके द्वारा काफी संख्या में  रात दिन एक कर अभी भी मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए जा रहे है। ऐसी मातृ शक्ति के सहादत को मैं नमन करता हूं।



साबुन बनाने की थी छेड़ी मुहिम-- ग्राम पंचायत चमराडोल के आदिवासी परिवार की 12 महिलाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एवं प्रबंधक आजीविका मिशन चंद्रकांत सिंह के मार्गदर्शन में नीम की पत्ती एवं ग्लिसरीन का प्रयोग कर इन महिलाओं द्वारा भारी संख्या में साबुन बनाई जा रही है जिन्हें क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में वितरित किया जाएगा । यह साबुन वायरस को नष्ट करने में उपयोगी है।


 


स्थित सुधारने क्षेत्र में उतारे अधिकारी------ विगत दिवस सर्वाधिकार टाइम्स की टीम द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों की निष्क्रिय भूमिका को   समाचार के माध्यम से प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसको प्रातिकता के तौर पर लेते हुए उपखंड अधिकारी मझौली ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली पंचायतों का दौरा कर जरूरतमंदों को बचाव और राहत सामग्री उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। तथा पंचायत कर्मियों को हिदायत दी जा रही है कि इस परिस्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी बचाव व राहत सामग्री के साथ साथ लोगों को वर्तमान समय में समुचित जानकारी भी देने का निर्देश अधिकारियों द्वारा पंचायत कर्मियों को दिया गया है।साबुन बनाने की थी छेड़ी मुहिम-- ग्राम पंचायत चमराडोल के आदिवासी परिवार की 12 महिलाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एवं प्रबंधक आजीविका मिशन चंद्रकांत सिंह के मार्गदर्शन में नीम की पत्ती एवं ग्लिसरीन का प्रयोग कर इन महिलाओं द्वारा भारी संख्या में साबुन बनाई जा रही है जिन्हें क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में वितरित किया जाएगा । यह साबुन वायरस को नष्ट करने में उपयोगी है।


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image