*कुछ यूं खास कार्य कर मनाया अपना जन्मदिन* समाजसेवी शिवेंद्र सिंह बघेल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस संकट घड़ी में अपना योगदान नईगढ़ी तहसील में दिया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी , थाना नईगढ़ी एवं स्थानीय बैंक जहां कोरॉना संक्रमण का खतरा हो सकता है सभी जगह सैनिटाइ किया गया मुख्य रूप से संरक्षक युवा समाजसेवी हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संभागीय अध्यक्ष संजय सिंह एक्स आर्मी ब्रिगेड , विश्वजीत सिंह , संजू पंडित द्वारा सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया पुलिस थाना नईगढ़ी के सभी वाहनों को 100 डायल एवं फाइर ब्रिगेड वहां सहित सभी निरंतर दौड़ रहे वाहनों को सेनेटाइज किया गया गाड़ी पुलिस स्टेशन की गाड़ियों को सैनिटाइजर किया
कुछ यूं खास कार्य कर मनाया अपना जन्मदिन* समाजसेवी शिवेंद्र सिंह बघेल ने अपने जन्मदिन