क्षेत्र में पसरा सन्नाटा फुल लॉक डाउन का दिख असर। प्रशासन के साथ लोग कर रहे जागरूक

क्षेत्र में पसरा सन्नाटा फुल लॉक डाउन का दिख असर।


प्रशासन के साथ लोग कर रहे जागरूक।


:-कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण विगत 15 दिवस से देश लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है जहां दिनों -दिन इसका असर दिखता जा रहा है क्षेत्र में लाकडाउन समय अवधि में धार्मिक आस्था एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विगत दिवस मझौली थाने में बैठक आयोजित कर एसडीओपी कुसमी /मझौली थाना प्रभारी मझौली इस विषम परिस्थिति में क्षेत्र में शांति व्यवस्था व लॉक डाउन के नियमों को बरकरार रखने के लिए उपस्थित जनों तथा मीडिया के लोगों से अपील की गई थी इस अपील के तहत प्रशासनिक अमला को भरपूर क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। जिस का नजारा आज देखने को मिला विगत दिवस कलेक्टर सीधी द्वारा आदेश जारी कर 1 दिन के अंतराल में राशन व सब्जी दुकाने खुलने को आदेशित किया गया था अत्यल्प समय में लोगों तक संदेश पहुंचाना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था परंतु प्रशासन को क्षेत्र के वरिष्ठ ,सामाजिक संगठन के लोगों तथा मीडिया का सहयोग मिला तथा पूरे क्षेत्र के लोगों को इस स्थिति से अवगत कराया गया। मझौली थाना प्रभारी केवल साथ पूर्व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह, उप निरीक्षक मोनिका पांडे, एएसआई बागरी ,  प्रधान आरक्षक श्री कुमार तिवारी ,राजकुमार पाठक, ओम प्रकाश पटेल के साथ थाने में पदस्थ अनुभवी आरक्षको द्वारा निष्ठा पूर्वक अपना फर्ज निभाते हुए क्षेत्र में गस्ती कर लोगों तक संशोधित लॉकडाउन नियमावली की जानकारी क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई । तथा निष्ठा के साथ आपना कर्तब्य निभाते हुए ड्यूटी पर जमे रहे। जिसका परिणाम रहा कि आज विगत दिनों की अपेक्षा लाख डाउन का काफी असर दिखा ।जहां मझौली मार्केट में संपूर्ण दुकानों के शटर गिरे रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृषि कार्य के अलावा लोग अपने घरों में घुसे रहे इससे साफ जाहिर होता है की लोगों का सहयोग प्रशासन को मिल रहा है तथा क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थित दिन प्रतिदिन सुधरती जा रही है। यदि इसी तरह की स्थित बनी रही तो निश्चित ही इस महामारी की रोकथाम आसानी से किए जाने की संभावना जताई जा सकती है


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image