*कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम की जंग मैदान में लड़ रहे योद्धाओं का हाल जानने पहुंचे विधायक
।*
चितरंगी सिंगरौली :--भारतीय जनता पार्टी चितरंगी के विधायक अमर सिंह द्वारा क्षेत्र में कोरोना फाइटरो चितरंगी मुख्यालय में हालचाल जानने एवं उत्साहवर्धन करने विभिन्न विभागों में पहुंचे lकोरोना वायरस से बचाव रोकथाम की जंग में कार्य कर कर रहे योद्धाओं द्वारा कर रहे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा खटाई ,स्वास्थ्य विभाग पुलिस थाना चितरंगी, बिजली मुख्यालय चितरंगी,के प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों सफाई कर्मियों आदि का हाल जानने चितरंगी विधायक श्री सिंह द्वारा चितरंगी मुख्यालय के सभी कार्यालयों में पहुंच कर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मिडिया कर्मियो का उत्साहवर्धन किया गया। तथा विधायक श्री सिंह द्वारा एवं तहसीलदार कुनाल राउत, एसडीओपी शिवनंदन सिंह कुमरे बीएमओ भुपेन्द्र सिंह,मय स्टाफ थाना प्रभारी निरीक्षक जबर सिंह उईके, उपनिरीक्षक उदय सिंह करिहार सहित समस्त पुलिस कर्मियों पंचायत इन्सपेक्टर शुशील मिश्रा एवं मिडिया कर्मियों में शिवेंद्र धर द्विवेदी, आलोक कुमार द्विवेदी, रजनीश शाहू, लवकुश अग्रहरी ओमकार नाथ द्विवेदी को श्रवण कुमार वैश्य, शंकराचार्य पाठक के मौजूदगी में मास्क,सेनेटाइजर वितरित किया गया।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*