कोरोना जागरूकता एवं राहत शिविर धरौली मुक्खा चौराहा में एन. जी. ओ. द्वारा प्रतिदिन निशुल्क भोजन का आयोजन

*कोरोना जागरूकता एवं राहत शिविर धरौली मुक्खा चौराहा में एन. जी. ओ. द्वारा प्रतिदिन निशुल्क भोजन का आयोजन


 


*चितरंगी सिंगरौली*:---


तपोभूमि एनजीओ के माध्यम से  लाल कुमार सिंह चंदेल चंदेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन नंदनी विजयपुर के द्वारा आगे आकर आज के इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहां एक तरफ पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखी है वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय और ग्रामीण दैनिक कामकाजिओ तथा भूखे राहगीरों के लिए भरपेट भोजन देने की एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. जो अपने क्षेत्र के लिए खासकर उन गरीबों के लिए जिनके कामकाज अवरुद्ध हो चुके हैं दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है उनके 29 मार्च 2020 से मुक्खा चौराहा धरौली में रोज दोपहर भरपेट भोजन की व्यवस्था का प्रबंध हुआ है शासन प्रशासन  के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें एक आपसी दूरी  और कोराना जागरूकता रखते हुए कार्य किया जा रहा है क्षेत्र के हर गरीब को दोपहर का भोजन प्रदान किया जा रहा है साथ ही कोराना राहत एवं बचाव  शिविर चलता रहेगा जब तक माहौल सुधर नहीं जाता इस सराहनीय कार्य में  एक्टर अनिल सिंह चंदेल का बहुत बड़ा योगदान है उनका प्रयास है अपने आसपास क्षेत्र में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है तपोभूमि क्षेत्र और ग्रामीणों की सहभागिता  सर्वोपरि है  हरि सिंह पुष्पराज सिंह रोहित सिंह प्रिंस सिंह  अरुण सिंह  शुभम कुशलेष मिश्रा प्रिंस  मिश्रा सत्यम धर्मेंद्र जितेंद्र सिंह आदि समस्त ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है तपोभूमि  एनजीओ के अध्यक्ष  विनोद सिंह चंदेल  भूतपूर्व सैनिक धरौली ने समस्त तपोभूमि  क्षेत्र से अपील की है क्षेत्रीय लोगों से विनम्र अनुरोध है कि कोई भी राहगीर अपने गांव से भूखा ना जाए साथ ही जो भी आपके आसपास व्यक्ति ऐसा हो जिन्हें दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद करनी पड़ रही हो उन्हें जरूर सूचित करें. और  जोभी व्यक्ति इस जनहित कार्य में सम्मिलित होना चाहता है उसका स्वागत है. और इन गरीबों को किसी भी तरह का योगदान प्रदान करना चाहते हैं तो आप इस राहत शिविर  में सम्मिलित होकर  अपना योगदान दें गरीबों के मदद के लिए आप सब का योगदान प्रार्थनीय है इतना ही नहीं  तपोभूमि एनजीओ  के अध्यक्ष ने बताया मास्क  साबुन  सैनिटाइजर आदि लोग  अपनी स्वेच्छा से   गरीबों को प्रदान कर रहे हैं अपने  गांव क्षेत्र  ही नहीं  इतने बड़े कदम के लिए  अपने जिले में  बड़े गौरवपूर्ण  की बात है इस टीम द्वारा  बाहर से  जो भी दूसरे राज्यों से  कामकाजी  बंदे अपने  गांव वापस आते हैं  सबसे पहले यह टीम संपर्क करती हैं  स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर  इनको कोराना से सजग  और कोराना की जांच  करवाने के बाद ही गांव में लोगों की देखरेख में उन्हें रखा जाता है ताकि अपने आसपास इस बीमारी से बचा जा सकेl इसके लिए एनजीओ द्वारा एक नंबर जारी किया गया है विनोद सिंह चंदेल एनजीओ तपोभूमि धरौली 8989088880, जो यह एक अच्छी पहल है l काबिले तारीफ है l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. से की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image