खाद्यान कालाबाजारी के सूचना पर देर रात सील की गई शासकीय उचित मूल्य दुकान। नायब तहसीलदार मड़वास के द्वारा की गई कार्यवाही।

खाद्यान कालाबाजारी के सूचना पर देर रात सील की गई शासकीय उचित मूल्य दुकान।


नायब तहसीलदार मड़वास के द्वारा की गई कार्यवाही।


:--मामला जनपद पंचायत मझौली  के शासकीय उचित मूल्य दुकान नेबूहा का है जिस दुकान को खाद्यान कालाबाजारी किए जाने की सूचना  पर 20 अप्रैल  2020  की रात 9:30 बजे नायब तहसीलदार मड़वास संजय मेश्राम के द्वारा सील कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायक तहसीलदार को सूचना दी गई की शासकीय उचित मूल्य दुकान नेबूहा के विक्रेता दुकान खोल कर मोटरसाइकिल से गल्ला ढो रहे हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार मड़वास बिना समय गवाएं सूचना के 20-25 मिनट में दुकान पर दबिश दिए उस समय दुकान बंद पाई गई गेहूं चावल कुछ नीचे गिरा हुआ था सूचना और आशंका के आधार पर  विक्रेता को घर से बुलाकर दुकान सील कर दी गई थी जिसकी जांच 21 अप्रेल को कनिष्ठ खाद्य अपूर्ति अधिकारी मझौली अजीत सिंह तथा अन्य  राजस्व एंव खाद्य विभाग  के  कर्मचारियों के उपस्थित में की गई स्टाक एवं वितरण का मिलान किए जाने पर आंशिक अंतर पाया गया बताया जा रहा है। जिसका प्रतिवेदन तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी मझौली को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। फिर हाल खाद्यान्न वितरण की जवाबदारी राजेश सिंह को ही सौंपी गई है जिनके द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इसमें कौन सही कौन गलत निकलता है ।फ़िर हाल कुछ भी हो पर नायब तहसीलदार मड़वास संजय मेश्राम द्वारा की गई कार्यवाही काबिले तारीफ है।


इनका है कहना-


1- मैं थ्रेसर मैं था जैसे ही घर आया करीब 20--25 मिनट बाद गांव के ही चार पांच लोग आए तथा बोले की आपके दुकान में तहसीलदार आए हैं बुला रहे हैं इतने मैं साहब का फोन भी आ गया मैं वहां गया मेरे उपस्थित में दुकान में लगे ताले एवं अलग से ताले लगाकर सील किया गया आज सुबह जांच की गई है कोई गड़बड़ी नहीं पाएगी खाद्यान्न विक्रय की जवाबदारी दी गई है खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।


राजेश सिंह विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान नेबूहा


2-- मुझे 9:00 बजे सूचना मिली के शासकीय उचित मूल्य दुकान नेबूहा से विक्रेता मोटरसाइकिल से खाद्यान्न डो रहे हैं सूचना के 20- 25 मिनट के अंदर मैं दुकान के पास पहुंचा दुकान बंद थी गेहूं चावल जमीन पर कुछ गिरा था रात होने के कारण विक्रेता को बुलाकर दुकान सील कर दी गई थी। जिसकी जांच आज 11:00 बजे राजस्व एवं खाद विभाग के अधिकारियों के समक्ष की गई स्टाक एवं वितरण में आंशिक अंतर पाया गया है रिकॉर्ड में थोड़ा बहुत काट पीट किया गया था जिसका प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी मझौली को सौंपा गया है।


संजय संजय मेश्राम नायब तहसीलदार मड़वास


3-- स्टॉक- वितरण तथा दुकान में  रखा खाद्यान्न का जांच किया गया  है ।रिकॉर्ड वेरीफिकेशन के पश्चात गलती पाए जाने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।


अजीत सिंह कनिष्ठ खाद्य अपूर्ति अधिकारी मझौली


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image