कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार ने व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश।
रीवा -शहडोल में केस मिलने से बड़ी परेशानी।
--देश में फैल रही कोविड-19 संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर सीधी ने पूर्ण रूप से कमर कस रखी है रीवा -शहडोल में पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्रों का दौरा कर कड़ी चौकसी लगाने की निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। कल 28 अप्रैल को मझौली उपखंड का दौड़ाकर चेक पोस्टों में बरती जा रही लापरवाही को दुरुस्त बनाने के सख्त निर्देश दिए गए वही ब्यौहारी -सीधी मार्ग चमराडोल में बनाए गए चेक पोस्ट को जिले की सीमा बनास नदी के किनारे लगाने के निर्देश दिए। बता दें कि विगत कुछ दिनों से बाहर से आने वाले मजदूर सीधे गांव पहुंच रहे थे गांव वालों एवं पत्रकारों की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के शिरकत के बाद गांव -गांव खुद स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करा कर होम क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की इस निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। जिस को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार द्वारा जिले की सीमा में चेक पोस्ट लगाकर कड़ी चौकसी रखने की हिदायत दी है। वहीं जनपद पंचायत मझौली में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर सभी को लॉक डाउन समय अवधि में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने एवं इस विषम परिस्थिति में लोगों की परेशानियों पर ध्यान रखने का समझाइश देते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर सीधी रविंद्र चौधरी के साथ जिला सीईओ एबी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी मझौली श्रेयास गोखले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मझौली कुसमी अभिनव कुमार वाएंगे, थाना प्रभारी मझौली सवेरा अंसारी, सीईओ मझौली विजय श्रीवास्तव, सीएमओ लालजी सिंह नगर परिषद मझौली, बीएमओ राकेश तिवारी मझौली, नायब तहसीलदार मझौली रोहित सिंह ,मड़वास संजय मेश्राम आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे