*कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नें अपने पंचायत अंतर्गत गरीबों के बीच जाकर साबुन एवं मास्क का किया वितरण*
*चितरंगी सिंगरौली:-*-कोरोना वायरस महामारी से बचाने एवं रोकथाम हेतु चितरंगी ब्लाक कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान (बब्लू सिंह) द्वारा कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी महामारी से निपटने के लिए अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण किया गया l तथा तथा इस संकट की घड़ी में लोगों से अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे बाहर बिल्कुल ना निकले शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का पूर्णतया पालन करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें एक दूसरे से समुचित लगभग 5 फीट की दूरी बनाए रखें l हम सभी के स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं l तथा लोगों के स्वास्थ्य, रहन सहन के बारे मे अवगत होते हुए चितरंगी विकास खंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोंड़ी प्रथम के ग्राम पोंड़ी, मझिगवां, सैलवार, रमडिहा,ढोढ़री ग्रामो के प्रत्येक घर में मास्क व साबुन का वितरण किया गया व बार-बार लोगों से सोसल डिस्टेंसिग,घर पर रहने के साथ साथ साफ सफाई मे ध्यान रखे रखने एवं बार बार हाथ धोने की समझाइश दी गई।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*