*जन जागरूकता के लिए जगह जगह किया जा रहा है दीवाल लेखन*
*चितरंगी सिंगरौली:---*
के.पी .बैस सेवा समिति सिंगरौली(NGO) के अध्यक्ष उमा शंकर बैस शिवपुरवा के दिशा निर्देशन मे कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए जगह जगह पर दीवाल लेखन करके लोगो को सावधानी बरतने और लाकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है l आज दीवाल पर लेखन का पहला और शुरुआती दिन था, श्री सिंह द्वारा बताया गया कि यह दीवाल लेखन साप्ताहिक चलाया जायेगा lआज चितरंगी ब्लॉक के शिवपुरवा, मिसिरगवा मे अभियान चलाया गया, ताकि लोगो के अंदर अच्छे से जागरूकता बढ़ सके, इस जन जागरूकता अभियान मे के.पी. बैस सेवा समिति के सदस्यों की अहम भूमिका हैl जो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है, तथा पेंटर के रूप मे अम्बिकेश सिंह " ब्रहमा " का विशेष योगदान है, के.पी. बैस सेवा समिति के अध्यक्ष का मानना है की दीवाल लेखन से लोगो मे और जन जागरूकता बढ़ेगी ! और लोग लाक डाउन के अंतिम दौर का पालन सत प्रतिशत करेंगे l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्