जमीनी विवाद के हमले से तीन घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर हंड्रेड डायल कर्मचारी बोले एक हाथ से नहीं बजती ताली।

जमीनी विवाद के हमले तीन घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर


हंड्रेड डायल कर्मचारी बोले एक हाथ से नहीं बजती ताली।


:-*मामला पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम पोड़ी का है, जहां यादव परिवार के लोगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर 28 अप्रेल को परिवार वालों पर हमला कर घायल कर दिया गया, 100 डायल के कर्मचारियों को रास्ते में बताए जाने पर कहा गया कि एक हाथ ताली नहीं बजती, क्या यही है सुरक्षा व्यवस्था? किस  के लिए 100 डायल सेवा चालू की गई है। घायल परिवार की एक औरत ने व्यथा सुनाते हुए बताएं कि वे लोग घर बना रहे हैं जिनको कहा गया कि अपने में बनाना, इतना कहते ही अपराधी लाठी-डंडे से युवकों एवं युवतियों पर हमला बोल दिए। जिससे तीन लोग बुटई पत्नी रामदास यादव उम्र 48 वर्ष, रामदास पिता शिवबालक यादव उम्र 50 वर्ष, गंगा प्रसाद/रामदास,सत्यभान /रामदास यादव पर जानलेवा हमला हुआ जिसे ऑटो से लेकर आ रही महिला चुवाही छादे के पास 100 डायल कर्मचारियों को बताई तो उनका कहना था कि एक हाथ से ताली नहीं बजती, आखिर कहां गई मानवता,क्यो नही मिल रहा है पीड़ितों को न्याय, फिलहाल मझौली थाने में बुद्धसेन पिता शिवधारी,एंव पुष्पेंद्र पिता छोटेलाल यादव, के नाम अपराध क्र  220/2020 के तहत धारा 294,323,506,34 आईपीसी कायम कर ली गई है, जबकि पीड़ित महिला का कहना है कि पूरे घर के पुरुष महिला मिलकर हमला किए, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।गुंडों के हमला तीन घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image