*जब गरीबों के घर भोजन लेकर पहुंच गई चितरंगी पुलिस

*जब गरीबों के घर भोजन लेकर पहुंच गई चितरंगी पुलिस।*


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-कोरोना वायरस के मद्देनजर घोषित लांक डाउन के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे लोग घर में रहना पसंद कर रहे हैं जहां भुख प्यास भी हार मानने लगी है,गजब का साहस मिशाल कायम कर दिया आदिवासियों ने जी हां बात हम चितरंगी से सटे आदिवासी बैगा बस्ती बैरी टोला की कर रहे हैं जहां दर्जनों लोगों के पास भोजन नहीं था वो शाम से भूखे प्यासे थे


उक्त बात की जानकारी चितरंगी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार को लगी जिसकी जानकारी उन्होंने थाना प्रभारी जबर सिंह उईके कराई l जहां जबर सिंह उईके के मार्गदर्शन में गरीबों को भोजन कराने के वास्ते आनन फानन  में भोजन का प्रबंध किया जा कर थाना प्रभारी निरीक्षक जबर सिंह उईके, अपने दलबल सहित गंतव्य स्थान पर पहुंच गए l जहां ग्राम वेरी टोला पहुंचकर आदिवासी बस्ती में गरीबों को भोजन कराया गया एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों को घर में रहने एवं समय-समय पर साबुन आपसे हाथ धोने साफ-सफाई आज की समझाइश दी गई l थाना प्रभारी जबर सिंह उईके एवं उप निरीक्षक  उदयचंद्र करिहार,प्रआ विशेषर साकेत,आर.अनूप यादव,आर.ऋषि सिंह, आर.जयप्रकाश पाल  आदि पुलिस कर्मियों की  यह पहल निश्चित रूप से यह पुलिस की काबिले तारीफ है जो समाज को एक नया संदेश भी देती हैl 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट


Popular posts
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image