जब चितरंगी विधायक गोरबी पहुंचकर परोसे पुलिस जवानों को भोजन।

*जब चितरंगी विधायक गोरबी पहुंचकर परोसे पुलिस जवानों को भोजन।*


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-*जिला सिंगरौली अंतर्गत चितरंगी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के  विधायक अमर सिंह द्वारा कोरोना वायरस के चलते देशभर में जहां लाक डाउन एवं धारा 144 लागू है l पुलिस 24 घंटे पुलिस चौबीसों घंटे लाख डाउन का पालन कराने में मुस्तैदी से जुटी है l वही चितरंगी लोकप्रिय विधायक अमर सिंह गोरबी चौकी पहुंचकर पुलिस वालों का हालचाल लिया l एवं अपने हाथों से भोजन परोस कर पुलिस वालों को भोजन कराया गया l खाना खिलाया गया l विदित हो कि


लॉक डाउन पालन करा रहे कितने पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्हें खाना बनाने  समय  ही नहीं मिलता l ऐसे में पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने आगे है चितरंगी विधायक जो प्रशंसा के पात्र हैं l इतना ही नहीं पुलिस का मनोबल  बढ़ाने के साथ-साथ चितरंगी विधायक द्वारा गरीबों परिवारों को राशन,भोजन सामाग्री की व्यवस्था एवं मास्क सैनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया ।विधायक श्री सिंह ने पुलिस की प्रसंशा करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अहतियात बरतने की अपील भी अपील की गई ।गोरबी चौकी प्रभारी उनि संदीप नामदेव पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ सहित श्री सिंह  का आभार व्यक्त किया।जहां स्वास्थ्य कर्मचारी एन एम नम्रता वर्मा,एनएम रानी पनिका के साथ साथ श्रवण सिंह बैंस,सुग्रीम  पाठक,ए.डी पांडेय महेंद्र बैंस आदि मौजूद रहे। 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image