*हिण्डालकों महान सीएसआर विभाग द्वारा गरीब परिवारों कों अनाज , मास्क , सिनेटाइजर किया गया वितरित*
*वैश्विक महामारी कोविड - 19 से बचने हेतु किया गया जागरुक*
*चितरंगी सिंगरौली -:-* वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लाक डाउन किया गया हैं जिसके वजह से रोज काम करके जीवन यापन करने वालें मजदूरों के सामनें काम न हाने के कारण खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है l जिसके तारम्य में एस.डी.एम. देवसर एवं थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी परियोजना प्रमुख रतन सोमानी एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दान में हिण्डालकों महान सी.एस.आर. विभाग ने अपनें सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हेतु दिनांक 05.04.2020 कों ग्राम पंचायत गिधेर, मझिगवां व बड़ोखर के 215 गरीब परिवारों को सी.एस.आर. प्रमुख टीम द्वारा अनाज वितरण किया गया, साथ ही 2000 मास्क व 2100 सेनीटाजर का वितरण किया गया है,साथ ही बरगवां थाना परिसर व शासकीय अस्पताल को सेनिटाइज भी करवाया गया हिण्डालकों महान सीएसआर विभाग कोरोना नामक वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला शासन एवं प्राासन के द्वारा निर्देश प्राप्त होगा, जिसकें निवर्हन हेतु हिण्डालकों महान सीएसआर विभाग दृढ़ संकल्पित है।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*