घोषित दो हजार के इनामी फरार चल रहे आरोपियों को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*घोषित दो हजार के इनामी फरार चल रहे आरोपियों को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


 


*(सिंगरौली जिले का ऑपरेशन शिकंजा अपराधियों के गले की फांस)*


 


*चितरंगी सिंगरौली:--* पुलिस कप्तान सिंगरौली टी.के. विद्यार्थी का ऑपरेशन शिकंजा दिनोंदिन ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है l ऑपरेशन शिकंजा के तहत चलाए जा रहे अभियान में गढ़वा पुलिस को आज एक सफलता और हासिल हुई , जो यह ऑपरेशन शिकंजा का ही कमाल हैl पुलिस अधीक्षक सिंगरौली टी.के. विद्यार्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे के मार्गदर्शन व एसडीओपी चितरंगी शिवनंदन सिंह कुमरे के सतत निगरानी थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एन. राज के नेतृत्व में पुलिस को घोषित 2000-2000 ₹(दो हजार रुपये)के इनामी आरोपी बदमाश दिलीप केवट पिता लल्लू केवट उम्र 19 वर्ष भादा केवट पिता लल्लू केवट उम्र 25 वर्ष बब्बू केवट पिता लल्लू केवट उम्र 30 वर्ष निवासी राजावर अर्से से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई।


जानकारी अनुसार थाना गढ़वा के अप.क्र. 134/19 307,147,148,149,294, भादवि की घटना में 11 नफर आरोपियानों द्वारा अपराध घटित किया गया था lजो 08 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थीl उक्त शेष 03 आरोपी के विरुद्ध धारा 299 द.प्र.स.के तहत चालान न्यायालय पेश किया जा चुका थाl जो घटना दिनांक से लगातार पुलिस के गिरफ्त से म.प्र. व उ.प्र. मैं  छुपते पुलिस को चकमा देते रहे l जिन आरोपियों को पुलिस ने दिनांक 20/04/2020 को मुखवीर की सूचना पर उनके निवास स्थान पर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.एन. राज,सउनि प्रकाश नारायण,प्रधा.आर. सुदीन सिंह आर.सुदर्शन चौहान की सराहनीय भूमिका रही l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image