*एस.डी.ओ.पी. मोरवा ने बुजुर्ग दंपत्ति को घर पहुंचाई दवाई, पेश की मानवता की मिसाल*
*चितरंगी सिंगरौली:----* लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉक डाउन की घोषणा पूर्व में की गई थी, एवं संक्रमण के बढ़ते मामलो के सामने आने के बाद लॉक डाउन 2 लागू कर दिया गया, जो कि 3 मई तक चलेगा। बीते कल में ( 24घंटे में )कोरोना के नए 1007 मामले सामने आए हैं। वही अब तक 13.6% यानी 1749 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 24 घंटे में 23 रही है। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 437 हो गया हैl लॉक डाउन में आमजन को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,या कुछ यूं कहें कि लॉक डाउन के कारण उन्हें भी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले में लगातार पुलिस लोगों की मदद करते नजर आ रही, जिससे पुलिस की वाहवाही करते लोग थक नही रहे हैं एक ऐसा की वाक्या बीते कल में सामने आया हैl
क्या है पूरा मामला
मामला सिंगरौली जिले के गोरबी का सामने आया जहां एक शुगर और ब्लड प्रेशर के बुजुर्ग शिक्षक दंपत्ति को दवाई दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। मिली जानकारी अनुसार गोरबी एनसीएल निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक राम नारायण पाण्डेय अपनी पत्नी एवं बहू के साथ गोरबी में रहते हैं। वहीं उनकी सुपुत्री लॉक डाउन के कारण जबलपुर में फंसी है। किसी प्रकार उनकी पुत्री ने एसडीओपी मोरवा से संपर्क साधकर बताया कि उसके पिता चलने फिरने की स्थिति में नहीं है,और उन्हें वहां दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है जो उनके जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।
एसडीओपी मोरवा ने लाचार बृद्ध को उपलब्ध कराई दवाइयां
बुजुर्ग की आवश्यक दवाइयों के संबंध में जानकारी के उपरांत मानवता को सर्वोपरि मानते हुए एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव ने दंपत्ति को एक माह की दवाइयां खरीद कर स्वयं पहुंचाई। पुलिस द्वारा किए गए इस उपकार से बुजुर्ग दंपति के आंखों से आंसू छलक गए, और उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद दिया। देश में हुए इस लॉक डाउन में पुलिस का यह मानवीय छवि सुकून देने वाला है। साथ ही आश्वस्त करता है कि सुरक्षा में लगे प्रहरी हमेशा लोगों के लिए तत्पर रहते हैं।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*