एक दर्जन से अधिक गरीबों परिवार को थाना प्रभारी जियावन नेहरू सिंह खड़ाते ने बाटा अनाज*

*एक दर्जन से अधिक गरीबों परिवार को थाना प्रभारी जियावन नेहरू सिंह खड़ाते ने बाटा अनाज*


 


*सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान,नही तो स्वयं का होगा नुकसान : *खड़ाते*


 


*चितरंगी सिंगरौली ::-*-विधानसभा देवसर  थाना जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते द्वारा  जरूरतमंद व गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई विदित हो कि भारत देश  में  25 मार्च से लागू लॉक डाउन के बीच *मजदूर व कमजोर वर्ग के परिवारों के पास जो रोज कमाने खाने वाले वर्ग के परिवार है, सक्षम राशन ना होने के कारण उन्हें थाना प्रभारी  नेहरू सिंह खंडाते के द्वारा नौढि़या ग्राम पंचायत में  जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।* पुलिस के इस पुनीत कार्य को देखकर लोगों ने काफी प्रशंसा की वही समाज में पुलिस का एक रूप यह भी देखने को मिला जो काबिले तारीफ है l आज जहां गरीबों के लिए सभी कुछ न कुछ मदद करने के लिए जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस भी कम नहीं , पुलिस की टीम के द्वारा भी राहत पहुंचाने का काम  किया जा रहा हैं। शहर के जागरुक लोग भी गरीबों की मदद कर  हैं। सूखा गेंहू, चावल खाद्यान्न तथा भोजन के पैकेट बनाकर बांटे जा रहे हैं।  *नगर निरीक्षक ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की दी समझाइश*  बोले आप सब लोगों की समस्या के लिए जियावन पुलिस हरसंभव  मदद करने के लिए सदैव तत्पर है l किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को व डायल हंड्रेड को सूचित करें। एवं अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें।* *सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान अवश्य दें* नहीं तो स्वयं का स्वास्थ्य पर होगा नुकसान इसलिए आप लोगों से अपील है कि घरों में रहें समय-समय पर जारी शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का पालन करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें  घंटे 2 घंटे में हाथ कम से कम 20 सेकंड तक धोते रहें l ताकि हम सब कोरोना जैसे घातक महामारी से  छुटकारा जल्द से जल्द पा सके  l आप सब लाक डॉउन का पूर्णतया पालन करें हम सभी स्वस्थ रहने की कामना करते हैंl अपील करते हुए आगे कहा गया कि आज के परिवेश हालात को देखते हुए समाजसेवी सक्षम परिवारों के सदस्यों को भी गरीबों की मदद सेवा में हम सबको आगे आना चाहिए l  पुलिस इस संकट की घड़ी में आप सबके साथ हैl  *जनसेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता है।* इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक *प्रेम सागर पटेल,एएसआई रावत जी, प्रधान आरक्षक केशरी पांडे, हरिश्चंद्र गौतम* सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image