धार्मिक आस्था व अफवाहों को लेकर मझौली थाने में आयोजित की गई बैठक।

धार्मिक आस्था व अफवाहों को लेकर मझौली थाने में आयोजित की गई बैठक।


-देश में कोरोना वायरस के विषम परिस्थिति को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है । इस अवसर पर भी अलग -अलग धार्मिक आस्था के लोग लॉक डाउन के नियम को तोड़ कर पूजा अर्चना करने में चल जाते हैं। तथा अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाई जाती है इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक सीधी  व उप पुलिस अधीक्षक  सीधी के निर्देश में मझौली थाने में क्षेत्र के अलग- अलग धर्म समुदाय के वरिष्ठ लोगों के बीच एसडीओपी मझौली /कुसमी अभिनव कुमार बारंगे तथा थाना प्रभारी (उपपुलिस अधीक्षक) सवेरा अंसारी की उपस्थिति में बैठक संपन्न की गई एसडीओपी अभिनव कुमार द्वारा वरिष्ठ जनों से अपील करते हुए कहा गया कि देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है कोरोनावायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है इसी बीच अलग-अलग धर्मों के लोग मंदिर और मस्जिदों में भीड़ एकत्रित कर पूजा अर्चना करने में चले हुए हैं तथा कुछ असामाजिक तत्व के लोग सोशल मीडिया में फालतू अफवाह फैलाई जा रही हैं जिससे क्षेत्र में अशांति फैलती है इस संपूर्ण गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस को आप लोगों की सहयोग करने की आवश्यकता है आप क्षेत्र के लोगों को समझा कर रखें लॉक डाउन के समय में मंदिर हो या मस्जिद 1--2 लोग ही जाकर पूजा-अर्चना करें ।कुछ लोग असामाजिक तत्वों द्वारा भेजे गए मैसेज को फारवर्ड करने लगते हैं पकड़े जाने पर बाद में बोलते हैं कि इसके द्वारा भेजा गया था अफवाह फैलाने वाले मैसेज फॉरवर्ड ना किए जाएं अन्यथा फॉरवर्ड करने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। शासन के लॉक डाउन नियम का पालन करने के लिए लोगों को समझाइश लगातार दी जा रही है किंतु कुछ लोग अनावश्यक रूप से एक गाड़ी में 2--3 इकट्ठे  चल रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वही थाना प्रभारी सवेरा अंसारी द्वारा बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोगों से अपील की गई है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आपके सुझाव और सहयोग की आवश्यकता है कहां किस तरह से शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए अपना सुझाव जरूर देते रहें कहीं भी कोई ऐसा संदिग्ध आपको मिले या कोई घटना घटने वाली हो तुरंत हम लोगों को सूचित करें। देखने को मिलता है कि  कुछ लोग अव्यवस्था व अशांति फैलाने में तुले रहते हैं ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत दी जाए जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही प्रधानमंत्री के दीप जलाने के संदेश को भी प्रभावी रूप से मनाए जाने की अपील एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे वहीं भाजपा पार्टी के लोग दूरियां बनाए रहे कुछ भाजपा के वरिष्ठ लोगों द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सूचना ही नहीं दी गई क्या कुछ परिस्थिति है वास्तविक निष्कर्ष अभी तक नहीं निकाला गया इस बैठक में मुख्य रूप से मनमोहन तिवारी ,राजेश तिवारी  ताला , भूपाल सिंह, ललित श्रीवास्तव ,महेंद्र सिंह, संजय सिंह ,राजकुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश नामदेव, कमलेश रजक, मोहम्बद रफी ,असलम  खान ,सलीम, शब्बीर, राजा केवट, प्यारेलाल गुप्ता, लाल बहादुर सिंह ,नूर आलम खान, मजीद खान ,सफूर खान, शहीद खान ,सुदुल खान ,कन्हैयालाल नापित, सुनील कुमार बैस,आदि आधा सैकड़ा की संख्या में लोग उपस्थित रहे


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image