बजरंग दल द्वारा जरूरतमंदों दिया गया अनाज, मास्क व साबुन।
मड़वास मंडल में पार्टी व मझौली में सामाजिक संगठन सहयोग में आगे।
:-- कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण घातक रोग के कारण संपूर्ण देश 25 मार्च से 14अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। लोग डरे सहमे लॉक डाउन का पालन करते हुए आपने अपने घरों में घुसे हैं । जिसमे कुछ ऐसे लोग हैं जो रोज कमा कर लाते थे और खाते थे जिनके पास अब खाने पीने के लिए कुछ नहीं रह गया था । बजरंग दल सामाजिक सेवा समिति भैंसवाही के द्वारा क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर विगत 2 अप्रैल को 5 किलो चावल 5 किलो गेहूं के साथ साबुन व मास्क का वितरण मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली लालजी सिंह, वार्ड प्रभारी अनुज सिंह व परिषद कर्मचारी राजेंद्र सिंह, तोषण मिश्रा, विपिन सिंह आदि के सुरक्षा व्यवस्था में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किया गया। बता दे कि विगत 1 सप्ताह बीत जाने के बाद लोगों के बीच खाने पीने की दिक्कत होने लगी थी जिसके देखते हुए पूर्व में भी मझौली क्षेत्र में व्यापारी संगठन द्वारा लोगों को लंच पैकेट व बचाव सामग्री लगातार वितरित की जा रही है वहीमड़वास मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा कार्य कर्ता, पार्टी पदाधिकारी अशोक मिश्रा, कृष्ण लाल पयासी, संजय सिंह ,रोहिणी रमन मिश्रा, अमित तिवारी, शैलेंद्र सरपंच मड़वास राम भजन जयसवाल ,पवन प्रवीण तिवारी आदि इस महामारी के बचाव सामग्री व लंच पैकेट जरूरतमंदों को प्रदान करते हुए लोगों को बचाव करने व लॉक डाउन का पालन किए जाने की समझाइश देते रहे। तथा बाहर से आने वाले मजदूरों को भी लंच पैकेट बचाव सामग्री उपलब्ध कराया गया है। तथा बजरंग दल सामाजिक सेवा समिति भैंसवाही के सदस्यों द्वारा 10 किलो अनाज के साथ मास्क व साबुन मझौली क्षेत्र के एक सैकड़ा जरूरतमंदों को विगत 2 अप्रैल को पभारी सीएमओ लाल जी एंव परिषद कर्मचारियों के उपस्थित में वितरित किया गया है सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मीडिया को बताया गया कि आज लगभग 10 कुंटल अनाज, साबुन तथा मास्क का वितरण लगभग 100 लोगो को किया गया है। हम लोगों आगे भी का प्रयास रहेगा कि ऐसे जरूरतमंद जो वास्तविक रूप से पात्र होंगे अनाज एकत्रित कर वितरित किया जाएगा बजरंग दल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी मझौली से वार्ड पार्षद के तरफ से राशन वितरण की अनुमति मांगी थी जिस के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली को हम लोगों के साथ उपस्थित होकर वितरण कराया जाना था सीएमओ मझौली तथा उनके कुछ कर्मचारी हम लोगों का इस कार्य में अपना अच्छा योगदान दियामड़वास मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा कार्य कर्ता, पार्टी पदाधिकारी अशोक मिश्रा, कृष्ण लाल पयासी, संजय सिंह ,रोहिणी रमन मिश्रा, अमित तिवारी, शैलेंद्र सरपंच मड़वास राम भजन जयसवाल ,पवन प्रवीण तिवारी आदि इस महामारी के बचाव सामग्री व लंच पैकेट जरूरतमंदों को प्रदान करते हुए लोगों को बचाव करने व लॉक डाउन का पालन किए जाने की समझाइश घूम घूम देते रहे। तथा बाहर से आने वाले मजदूरों को भी लंच पैकेट बचाव सामग्री उपलब्ध कराया गया है। तथा बजरंग दल सामाजिक सेवा समिति भैंसवाही के सदस्यों द्वारा 10 किलो अनाज के साथ मास्क व साबुन मझौली क्षेत्र के एक सैकड़ा जरूरतमंदों को विगत 2 अप्रैल को पभारी सीएमओ लाल जी एंव परिषद कर्मचारियों के उपस्थित में वितरित किया गया है सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मीडिया को बताया गया कि आज लगभग 10 कुंटल अनाज, साबुन तथा मास्क का वितरण लगभग 100 लोगो को किया गया है। हम लोगों आगे भी का प्रयास रहेगा कि ऐसे जरूरतमंद जो वास्तविक रूप से पात्र होंगे अनाज एकत्रित कर वितरित किया जाएगा बजरंग दल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी मझौली से वार्ड पार्षद के तरफ से राशन वितरण की अनुमति मांगी थी जिस के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली को हम लोगों के साथ उपस्थित होकर वितरण कराया जाना था सीएमओ मझौली तथा उनके कुछ कर्मचारी हम लोगों का इस कार्य में अपना अच्छा योगदान दिया