अमगांव के विक्रेता ने बचाव सामग्री के साथ लंच पैकेट का किया वितरण

अमगांव के विक्रेता ने बचाव सामग्री के साथ लंच पैकेट का किया वितरण।-                 


देश में फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण को लेकर मझौली एवं कुसमी ब्लाक के समाजसेवी व सामाजिक संगठन लोगों को बचाव सामग्री व राहत सामग्री जरूरतमंदों को निरंतर उपलब्ध करा रहे हैं ।इसी के तारतम्य में कुसमी ब्लाक अंतर्गत संचालित आमगांव उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता सुनील गुप्ता द्वारा समिति प्रबंधक बीपेंद्र सिंह एवं सरपंच के उपस्थित में खाद्यान्न लेने आए जरूरतमंदों को बचाव सामग्री मास्क ,साबुन के साथ लंच पैकेट का वितरण किया गया।साथ ही सभी को समझाइए दी गई की लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहे शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आप लोगों को मुहैया कराई जाएगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृषि कार्य करें सर्वाधिकार टाइम्स से बात करते हुए हुए समित प्रबंधक पोड़ी बीपेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर मैं सभी विक्रेताओं से आग्रह कर लोगों लोगों को जितना भी हो सके बचाव सामग्री प्रदान करने तथा जानकारी देने के लिए कहां था। जिससे हमारे विक्रेताओं द्वारा जरूरतमंद उपभोक्ता को बचाव सामग्री प्रदान कराए जा रहे हैं। साथ ही  गरीब उपभोक्ताओं को लंच पैकेट भी विक्रेताओं के द्वारा उपलब्ध कराते हुए लॉकडाउन के नियम को पालन किए जाने का लोगों से आग्रह किया जा रहा है। तथा समुचित जानकारी से अवगत कराया जा रहा है मेरा मानना है कि यदि सभी विक्रेता लोगों को समूची सुझाव देंगे तो निश्चय ही  हम फैल रहे कोरोना संक्रमण रोग से जंग अवश्य जीतेंगे आज आमगांव के विक्रेता सुनील गुप्ता द्वारा शुरुआत की गई है जिनके द्वारा जरूरतमंदों को बचाव सामाग्री के साथ  लंच पैकेट सरपंच की उपस्थित में वितरित की गई हैं इसी तरह से हमारे सभी विक्रेता इसका अनुसरण कर संकट की इस घड़ी में सहयोगी बनेंगे


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image