आराधना भारत गैस अमिलई के द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण उपभोक्ताओं एवं चरकी के ग्रामीण जनों को किया गया वितरण

आराधना भारत गैस अमिलई के द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण


उपभोक्ताओं एवं चरकी के ग्रामीण जनों को किया गया वितरण


घर-घर पहुंचाई जा रही है एलपीजी गैस


बघवार। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए आराधना भारत गैस ग्रामीण वितरक अमिलई के दौरा उपभोक्ताओं एवं ग्राम चहकी,अमिलई में ग्रामीण जनों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। ग्राम पंचायतों द्वारा मास्क का वितरण न किये जाने से ग्रामीण जन काफी परेशान थें जिसको देखते हुये आराधना भारत गैस द्वारा तीन सौ मास्क एवं साबुन का वितरण खेतों में काम करने वाले श्रमिकों को भी किया गया। आराधना भारत गैस अमिलई के रामलाला सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले में लांक डाउन किया गया हैं। इस कारण एजेन्सी द्वारा गांव-गांव एवं घर-घर वाहन भेज कर गैस सिलन्डर पहुंचाया जा रहा हैं। एजेन्सी में आने वाले उपभोक्ताओं को सबसे पहले साबुन से हाथ धुलवाया जाता है उसके बाद गैस दी जाती हैं। गैस वितरण दौरान उपभोक्ताओं को एक-एक मीटर की दूरी में खड़ा किया जाता है एवं शोसल डिस्टेन्स का पूर्ण पालन किया जाता हैं। हम लोग भी मुंह में मास्क लगा कर काम करते है और दिन में करीब 20 से 25 बार साबुन से हाथ धूलते हैं। श्री सिंह ने बताया कि उपभोक्ता सिलेन्डर खाली होने पर कम्पनी के नम्बर में बुकिंग कर दें। बुकिंग करने के 24 घन्टे के अंदर गैस सिलेन्डर उपभोक्ताओं के घर पहुंच जायेगा। उन्होंने बताया कि उज्जवला उपभोक्ताओं के खातों में भारत सरकार के द्वारा एक गैस सिलन्डर की राशि भेजी जा रही है  जिससे उज्जवला उपभोक्ता अपनी गैस रिफील करा सकें। उन्होंने बताया कि गैस बुकिंग करने पर ही होम डिलेव्हरी की सुविधा मिल सकेंगी


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image