5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट का समय चाहता हूं घर के सभी लाइटें सभी दरवाजे बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती दिया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाए आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं भारत को विजई बनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट का समय चाहता हूं घर के सभी लाइटें सभी दरवाजे बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती दिया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं प्रधानमंत्री मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की है की कारोना से लड़ाई हर व्यक्ति की लड़ाई है यह हमें संकट से लड़ने की ताकत देगा अपने घरों के अंदर बालकनी में भीड़ इकट्ठा ना करें अलग अलग रहकर मोमबत्ती दिया मोबाइल की फ्लैश लाइट 9 मिनट तक जलाएं प्रकाश के जरिए ही राह मिलेगी और आज 9 दिन हो रहे हैं इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है शासन प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का भरपूर प्रयास किया है आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वह भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया आज कई देश इसको दोहरा रहे जनता कर्फ्यू हो घंटी बजाने खाली बजाने का कार्यक्रम हो इन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को इसकी सामूहिक शक्ति का एहसास कराया यह भाव प्रकट हुआ कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है अब लखनऊ के समय में देश की आप सभी की यह सामूहिक था चरितार्थ होती नजर आ रहे हैं साथियों आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में तब किसी को भी लग सकता है कि वह अकेला क्या करेगा कुछ भी सोच रहे होंगे इतनी बड़ी लड़ाई कैसे लड़ पाएंगे मन में आते होंगे कितने दिन और काटने पड़ेंगे जरूर हम अपने अपने घरों में जरूर है लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है हर व्यक्ति का संभल है समय-समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति की विराटता इसकी भव्यता और इसकी अनुभूति करना आवश्यक है साथियों हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है साथियों को रोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है जो इसको रोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब भाई बहन उन्हें कोराना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना है इसको रोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चिता की तरफ बढ़ना इस अंधकार में करो न संकट को हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है और इसलिए इस संडे 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है 130 करोड़ देशवासियों के महा संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प है साथियों मेरी एक और प्रार्थना है इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है रास्तों में गलियों में या मोहल्ले में नहीं जाना है अपने घर के दरवाजे बालकनी से ही इसे कर रहा है सोशल डिस्टेंस की लक्ष्मण रेखा को कभी तोड़ना नहीं है सोशल डिस्टेंस इन को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है हमारे उत्साह हमारी स्पीड से बढ़कर के दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाए आइए  साथ मिलकर कोरोना को हराएं भारत को विजई बनाएं


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image