यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस स्टाफ को कोरोना बचाओ से संबंधित औषध सैनिटाइजर का वितरण

*यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस स्टाफ को कोरोना बचाओ से संबंधित औषध सैनिटाइजर का वितरण*


 


चितरंगी सिंगरौली:---सिंगरौली जिले के अंतर्गत प्रभारी यातायात द्वारा ट्रेफ़िक पुलिस स्टाफ़ को कोरोना बचाव से सम्बंधित होम्योपेथिक औषधि और सेनिटाइज़र वितरित किए गए व एसपी महोदय द्वारा बताये गए बिन्दुओं के पालन करने हेतु दोहराया गया।।             आज थाना यातायात में रात्रि गणना के समय शाम 18:00 बजे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी covid-19 से सम्बंधित विभिन्न पत्रों और बिन्दुओं को पढ़कर सुनाया गया।


 पुलिस को ड्यूटी के साथ स्वयं भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने हेतु पुलिस कप्तान श्री तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा निर्देश दिए गए हैं, उन्हें भी दोहराया गया है जैसे कि:-


 1- सभी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी जनता से, पुलिस से या ऑफ़ ड्यूटी होने पर परिवार में भी दूरी का ध्यान रखें।


 2- मुँह और नाक को ढँकने के लिए चेहरे पर मास्क लगाए, आपको आपके हाँथों से अपने चेहरे को स्पर्श नहीं करना है।


 3- ड्यूटी पर हों या घर पर हों नियमित रूप से हाँथों को वॉश करें, सेनिटाइज़ करें।। 


 4- हर पुलिसकर्मी प्रतिदिन वर्दी वॉश करवायें, उसके बाद ही पहनें। पुलिसकर्मियों को परेशानी ना हो जिसके लिए थाना परिसर में धोबी का इन्तजाम भी किया गया है, जहाँ प्रतिदिन यूनिफॉर्म वॉश व प्रेस की जा रही है।


 5- आपके सभी गेजेट्स/उपकरण जैसे- मोबाइल, घड़ी, चश्मा, वायरलेस सेट आदि को हर दिन सुबह शाम सेनिटाइज़ करें।


 6- यदि किसी को भी कोई सर्दी, बुखार या अन्य कोई तकलीफ का एहसास हो तो तुरन्त अवकाश लेकर उपचार करायें।


 थाना लंघाडोल में चली मुहिम*


 थाना लंघाडोल के कर्मचारियों को मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी दवाइयों को थाना प्रभारी यूपी सिंह के द्वारा थाना कर्मचारियों को बांटा गया साथ ही कोरोनावायरस को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । थाना प्रभारी के द्वारा लगातार क्षेत्र और क्षेत्र वासियों में लोगों को हाथों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं संक्रमण से बचाव को लेकर स्थानीय निवासियों को जागरूक किया जा रहा है l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह एवं शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image