*तहसील चितरंगी अंतर्गत आज सुबह ही फिर से हुई ओलों की बरसात से किसानों की फसल बर्बाद*
*चितरंगी सिंगरौली*:-----सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी अंतर्गत ग्राम नौडिहवा पौड़ी बड़कुड़ पौड़ी गागी तथा उसके आसपास इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसल बची कुची फसल भी चौपट हो गई विदित हो कि तहसील चितरंगी अंतर्गत रात से ही मौसम पूरी तरह खराब है तथा सिंगरौली जिले के अंतर्गत बार-बार ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह से हैरान है किसी ने ठीक ही कहा है कि किसानों की फसल जब तक उनके खेत अथवा उनके घर के सामने भी रखी है तब तक उनकी अपनी नहीं कहलाती जब तक उनके घर के अंदर ना चली जाए महीनों से लगातार प्रकृत का ऐसा प्रकोप कि क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश एवं ओलों की अतिवृष्टि से किसान परेशान है I सूर्यकांत पिता आत्मानंद जायसवाल नौदिहवा द्वारा बताया गया कि हम सब पूर्णतया किसानी पर ही निर्भर है ओलावृष्टि से हमारी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है विदित हो कि चितरंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें कुछ किसान केवल किसानी पर ही निर्भर है जिससे उनके सामने पारिवारिक भरण पोषण एवं रोजमर्रा की जिंदगी बच्चों की पढ़ाई बैंक कर्ज शादी-ब्याह दवाई पारिवारिक गृहस्थी चलाने आदि कार्यों के लिए मात्र किसानी पर ही निर्भर रहते हैं उनके लिए तो सामने पारिवारिक भरण पोषण के लिए ही भारी समस्या उत्पन्न होती दिख रही है हालांकि शासन प्रशासन मुस्तैदी से किसानों की फसल नुकसानी के लिए क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सर्वे करा रहा है परंतु बिचारी प्रश्न या है कि क्या किसानों को उनकी फसलों का सही आकलन किया जा कर समय पर उनको उचित मुआवजा मिल पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*