स्कार्पियो पलटने से शहर के व्यवसाई परिवार के चार जख्म मऊगंज के पतियारी मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो एमपी सीधी ने पेश की मानवता की मिसाल , तत्काल पहुंचाई सहायता

स्कार्पियो पलटने से शहर के व्यवसाई परिवार के चार जख्म


मऊगंज के पतियारी मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो


एमपी सीधी ने पेश की मानवता की मिसाल , तत्काल पहुंचाई सहायता


घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती


----


 


रविवार को एक ह्दय विदारक घटना में स्थानीय सोनांचल बस स्टैन्ड के सामने रहने वाले बसंत अवधिया लाला एवं परिवार के तीन अन्य को गंभीर चोंटे आयीं हैं। बताया गया कि स्थानीय निवासी बसंत अवधिया जिन्होंने एसडीएम सीधी से अनुमति लेकर अपने माता लक्ष्मी अवधिया को मऊॅगंज जिला रीवा से अपने  सीधी निवास पर लाने हेतु रविवार की सुबह गये हुए थे जो करीब दोपहर 12.30 बजे के आसपास मऊॅगंज से चलकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात पतियारी मोड़ के समीप अचानक आये हुए सायकल एवं मोटर सायकल सवार को क्रॉसिंग के दौरान दुर्घटना से बचाने हेतु सड़क के किनारे छोर की ओर स्कॉर्पियो वाहन को घुमा दिया गया। वाहन की गति 60 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होने के चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलटी खाते हुए रोड़ के किनारे पलटते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल जाने के कारण वाहन चला रहे बसंत अवधिया तो सामान्य चोटें आने के कारण वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे किन्तु उनकी माताश्री एवं अन्य दो वाहन सवार वाहन में ही फंस गए।


 


पुलिस अधीक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल  -मीडियाकर्मियों द्वारा इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक सीधी आर.एस. बेलवंशी को दी गई जिस पर उन्होंने अपने जिले के थाना क्षेत्र के बाहर इस घटना के घटित होने के बावजूद भी सीधी एवं रीवा जिले के सीमावर्ती थाने कमर्जी के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को मऊगंज थाना क्षेत्र के घटनास्थल पर रवाना किया।


घटना के तकरीबन आधा घंटा के अंदर ही कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्कॉर्पियो में बुरी तरह फंसे 3 लोगों को वाहन से सकुशल बाहर निकाला गया तथा पलटी हुई स्कॉर्पियो को सीधा किया गया। सीधी एसपी की इस तत्काल मानवी पहल की शहर के लोग की दिल से सराहना कर रहे हैं।


 


ये हुए घायल


-----


इस भीषण  एक्सीडेंट में लक्ष्मी अवधिया 60 को कमर में गंभीर चोटें लगी हैं जिन्हें कल रीवा के लिए रेफर किया जावेगा। वहीं बसंत अवधिया 36 वर्ष वाहन चालक को स्कॉर्पियो का एयर बैग खुल जाने के कारण हल्की चोंटे लगी हैं। साथ ही अभिषेक अवधिया 19 वर्ष को सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। वहीं वाहन चालक के मित्र पिन्टू गुप्ता 25 वर्ष का दुर्घटना के दौरान एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। बसंत अवधिया की मानें तो जिस प्रकार सीधी पुलिस द्वारा अपने नागरिकों के हितों का ध्यान रखा जाता है साथ पीडि़त को न्याय व उचित मदत मुहैया कराया जाता है वो काबिले तारीफ है। 


इस पूरी घटना की रिपोर्ट मऊगंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image