सिंगरौली एस.पी. टी.के. विद्यार्थी का ऑपरेशन शिकंजा अपराधियों पर नकेल कसने में हो रहा कामयाब चितरंगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई मे अवैध शराब बिक्री करते आरोपिया गिरफ्तार

*सिंगरौली एस.पी. टी.के. विद्यार्थी का ऑपरेशन शिकंजा अपराधियों पर नकेल कसने में हो रहा कामयाब*


 


 


*चितरंगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई मे अवैध शराब बिक्री करते आरोपिया गिरफ्तार।* 


*जुआ खेलते लोगों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की हुई कार्यवाही।* 


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-सिंगरौली जिले में भर में आपरेशन शिकंजा के तहत अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्यवाही अभियान मे चितरंगी पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाली महिला के अड्डे से देशी- विदेशी शराब बरामद कर आबकारी आबकारी एक्ट का मामला बनाया तो वहीं जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को मौके पर गिरफ्तार कर 6 हजार 500 नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया है।


पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी चितरंगी के मार्गदर्शन में जारी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जबर सिंह उईके एवं उनि उदयचंद्र करिहार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वाली सुनीता गुप्ता पति नरेंद्र गुप्ता निवासी बगैया के कब्जे से 1.90 लीटर अवैध शराब बरामद कर आबकारी की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर चालान किया है तो वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी से जुआ एक्ट कार्यवाही में दिनेश कुमार जायसवाल अखिलेश प्रसाद जयसवाल धर्मेंद्र जायसवाल हरिशंकर वैश्य निवासी पोंड़ी को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़े जाने पर कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं ₹6500 नगदी बरामद करते हुए जुआ एक्ट की मामला दर्ज किया गया है।


उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जबर सिंह उईके उनि उदय चंद्र करिहार,स उनि लालमणि साकेत, प्रआ विशेषर साकेत प्रआ रमेश प्रजाति,आर. विपिन पांडेय अनूप यादव ज्ञान सिंह सुरेश परस्ते पुष्पराज सिंह अर्जुन सिंह चंद्रकेश यादव की भूमिका उल्लेखनी रही।


 *चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image