शासकीय आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल संचालक कोरोना जैसे घातक रोग से बचाव के लिए बंद कराई गई है विद्यालय

शासकीय आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल संचालक कोरोना जैसे घातक रोग से बचाव के लिए बंद कराई गई है विद्यालय 


 


  राज्य में फैल रहे कोरोना जैसे घातक रोग के रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश शासन  शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल क्रमांक 483 / 670/ 20 20/ 20-2 दिनांक 13/ 03 /2020 को कहा गया है कि राज्य में लोकस्वास्थ एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए नोबल कोरोना वायरस या उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु बोर्ड परीक्षा 5, 8 ,10 ,12 को छोड़कर सभी स्थानी परीक्षाएं निरस्त कर आगामी आदेश तक का अवकाश घोषित किया गया है लेकिन मझौली क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालय  विंध्य दीपिका एकेडमी मझौली, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौली, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दियाडोल, उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती मझौली के संचालक व विद्यालय स्टाफ द्वारा शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है इनका जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कर बच्चों को छुट्टी देकर आराम फरमाने का है जबकि बच्चों से संपूर्ण माह की फीस मार्च में ही जमा करा ली जाती है । बता दे कि हमारे जागरण टीम को जब पता लगा कि मझौली में अधिकांश निजी विद्यालयों में परिक्षा पूर्ण कराने के उद्देश्य से 1 से12 तक के बच्चों को बुलाया गया है जिसका हमारे जागरण द्वारा दिनाक 14-03-2020 को कई विद्यालय मे जैसे -विंध्य दीपिका एकेडमी मझौली, मीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंस वाही, श्री बालाजी पब्लिक स्कूल  मझौली, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय  मझौली, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दियाडोल एंव दिनाक 16/03/2020 को सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय मझौली का जायजा लिया गया जिसमें से श्री बालाजी पब्लिक स्कूल मझौली, एवं मीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसवाही के स्टाफ के अलावा एक भी बच्चे नहीं थे वही   विंध्य दीपिका एकेडमी मझौली,प्रभा  पूर्व माध्यमिक विद्यालय  मझौली, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दियाडोल में वकायदे छोटे-छोटे बच्चें 1 से 8 तक एंव सरस्वती विद्यालय में 1 से 12 तक की सभी परीक्षाएं संचारित कराई जा रही है।जब इस विषय में जानकारी चाहिए तो विंध्य दीपका एकेडमी के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कल हमको जानकारी नहीं हो पाई थी आज जब सुबह बी.ए.सी. संतोष कचेर से पूछा गया तो बोले आज परीक्षा करा लो कल से छुट्टी दे देना  वही प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संचालक प्रदीप तिवारी द्वारा कैमरे के सामने कुछ ना बोलते हुए दूर से मीडिया  के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा । जिसकी शिकायत है लिखित रूप में थाना प्रभारी मझौली को सौंप दी गई है।यहाँ तक की विद्यालय में गाड़ी खड़ी करने वाली गैरिज मे छोटे छोटे बच्चों  काे समूह में बैठा कर परीक्षा लिया जा रहा था। बच्चों द्वारा बताया गया की आज लास्ट पेपर था तथा प्रभा पूर्व दियाडोल के शिक्षक द्वारा बताया गया कि 5 और8 की परीक्षा ले रहे हैं जब देखा गया तो लगभग 1 से 8 तक के सभी कक्षाओं की परीक्षाएं संचालित थी,यहां तक कि खाना बनाने वाले रूम जिसमे गैस सिलेंडर और चूहा भी रखा था वहां भी बैठा कर परीक्षा ली जा रही थी। सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पहले तो कहा गया कि कक्षा 5 व 8 की पेपर है जब कमरों का विजिट कराने के लिए कहां गया तो सीधे ना करते हुए चारों तरफ के गेट बंद करवा दिए वही बच्चों को लेकर आने वाली गाड़ी को भी गेट के अंदर कर महिला चपरासी द्वारा गेट बंद करा दिया गया तब तब बच्चों को बस से उतारा गया। जब मीडिया द्वारा लाइव दिए जाने लगा तो प्राचार्य बाहर निकल कर आए और बोलने लगे की हमारे यहां परिषद का आदेश चलता है परिषद के आदेशानुसार परीक्षाएं संचालित। इस कृत्य से साफ जाहिर हो रहा ह की  निजी विद्यालय संचालकों पर  प्रसाशन का कितना असर है ।वहीं एक ओर जहां अयोग्य शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है वहीं फर्जी छात्र दर्ज कर आर.टी.ई.की राशि आहरित करने की भी खबर है जिसकी जानकारी आरटीआई से प्राप्त कर ली जा सकती है वहीं छोटे-छोटे कमरों में अधिक छात्रों को बैठाकर शैक्षणिक व्यवस्था संचालित कराई जा रही हैं, जो आर. टी. ई. के नियमों से कोसों दूर है । 16 मार्च को  सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय  मझौली में  संचालित परीक्षा की  जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी  सीधी को दी गई तो उनके द्वारा  कहा गया कि मैं बीआरसी को भेज कर  अभी जांच करवाता हूं। अब देखना यह होगा कि ऐसी विद्यालयों पर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी।


हमें समय-समय पर मीडिया द्वारा वीडियो व फोटोग्राफ भेज कर अवगत कराया गया कि मझौली क्षेत्र की अधिकांश अशासकीय विद्यालयों में मनमानी स्वरूप परीक्षाएं संचालित की जा रहे हैं इसकी कार्यवाही जांच उपरांत जो भी होगी मेरे तरफ से की जाएगी।


अरविंद सिंह गहरवार बीआरसी व प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी मझौली।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image