शांति सौहार्द माहौल में मनाएं त्यौहार किसी भी तरह कि मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त बोले पुलिस अफसर, बरगवां थाने में शांति समिति कि बैठक

*शांति सौहार्द माहौल में  मनाएं त्यौहार,,!!*


 *किसी भी तरह कि  मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त,,!!*


 *बोले पुलिस अफसर, बरगवां थाने में शांति समिति कि बैठक,,!!*



*चितरंगी सिंगरौली*:----- (बैढ़न) शांति सौहार्द पूर्ण माहौल में होली पर्व मनायें थाना क्षेत्र में किसी भी तरह कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आज से ही अलग अलग पेट्रोलिंग पार्टी गठित कर आवारा तत्वों को नियंत्रित किया जायेगा


           अगामी होली पर्व के मद्देनजर बरगवां थाने में ली गई गणमान्य नागरिकों कि बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने हेतु बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव और समुदाय के लोगों को बुलाकर उनके साथ बातचीत की


         अगामी त्यौहार को कैसे और सौहार्द पूर्ण रूप  से मनाया जा सके सभी के बीच एक भाईचारा बना रहे तैयारी की गई मौके पर अधिकतर लोगों ने होली के दिन बाइक सवारों द्वारा शराब पीकर तेज गति से गाड़ी चलाने कि शिकायत किया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में पिछली बार के अपेक्षा दो  गुना मोबाइल पार्टियां घूमने आस्वस्त किया l


           टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि सात मोबाइल पार्टियों से क्षेत्र में भ्रमण कर शांति स्थापित की जाएगी साथ ही किसी भी वाहन चालक के शराब पिए पाए जाने पर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी आज से ही लगातार होली तक सघन वाहन चेकिंग कर कार्रवाई कर समझाइश दी जाएगी l


           बैठक में विभिन्न गांव के सरपंच आम नागरिक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image