खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली से है जहां पर रायपुर छत्तीसगढ़ में काम कर रहे मजदूर जो ड्राइवरी कर अपना घर चलाते हैं मगर मजदूरों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने एक हजार रुपए प्रति व्यक्ति देकर अपने गांव तक पहुंचे हैं ट्रक के माध्यम से 135 लोगों को पहुंचाया गया पुलिस प्रशासन और डॉ अवनीश पांडे की टीम द्वारा 135 लोगों का मेडिकल चेक अप करने के बाद कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया ट्रक का नंबर एमएच 32Q4166है जिसमें सभी मजदूरो को भर कर लाया गया था
सीधी जिले के मजदूर एक लाख पैंतीस हजार देकर रायपुर से 135मजदूर पहुंचे चमराडोल वैरियल जहां पर डॉक्टर टीम द्वारा चेकअप के बाद कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया