सरकार को बदनाम करने में जुटा प्रशासन

सरकार को बदनाम करने में जुटा प्रशासन 


            


 


खबर मध्य प्रदेश सीधी जिले के मझौली जनपद क्षेत्र से जहां भाजपा शासनकाल से जमे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एक और जहां अतिक्रमण कारी भू माफिया खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं वहीं हितग्राही मूलक योजना का लाभ प्रदान करने की बजाय खिलाड़ियों को शासन के पास भुजी भांग नहीं है   कहकर वर्तमान सरकार की खिल्ली उड़ाने में भी कोताही नहीं बरत रहे हैं जिसका ताजा मामला ओला से पीड़ित किसान को हल्का पटवारी द्वारा ऐसा शब्द कहा गया कि वह सरकार के खिलाफ बोले गए ऐसे शब्द से अपमानित हुआ और मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि मैं राजाराम तिवारी निवासी टेकर बनिया टोला  ओले से नुकसान हुई फसल का अवलोकन कर मुआवजा प्रदान करने के लिए पटवारी कुसमाकर के पास आए थे तो वह बोले कि कमलनाथ की सरकार के पास भूजी भांग नहीं है कंगाल है तो वह क्या तुमको देगा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया मैं अचंभित रह गया मैं समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर कराना चाहता हूं कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image