संब्जी मंडी प्रत्येक दिन निर्धारित समय पर खुलेगी एवं प्रत्येक दुकान के बीच की दूरी पॉच मीटर होगी जिला प्रशासन सिंगरौली

*संब्जी मंडी प्रत्येक दिन निर्धारित समय पर खुलेगी एवं प्रत्येक दुकान के बीच की दूरी पॉच मीटर होगी जिला प्रशासन सिंगरौली*


 


 


 सिंगरौली: ----- जिला प्रशासन सिंगरौली एवं नगर निगम के द्वारा सभी संब्जी बाजारो को एक दिन नही बंल्कि प्रत्येक दिन निर्धारित किये गये समय पर खोले जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत आज प्रातः 11 बजे से संब्जी मण्डियो में नगर निगम का अमला एवं पुलिस का अमला संक्रिय रहा जिसके तहत संब्जी मण्डी नवानगर, जयंत, लक्ष्मी मार्केट शंकर मार्केट एवं बिलौजी संब्जी मण्डी में सहायक कलेक्टर संघप्रिय उपायुक्त इंन्द्रदेव सिंह, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय सहित अन्य अमले द्वारा प्रत्येक दुकान के बीच में 5 मीटर की दूरी बनवाई गई। तथा दुकान के सामने ग्राहको के बीच खरीदारी करते समय एक मीटर की दूरी के लिए चाक चूने से गोले बनवाये गये। 


 


दूरी बनाकर करें सहायोग


 


  यह कार्य नगर निगम एवं पुलिस द्वारा प्रति दिन किया जायेगा। वही सहायक कलेक्टर संघप्रिय के द्वारा शहर वासियो से अनुरोध किया गया है कि सामानो को खरीदते समय इस प्रकार के गोले में खडे रहकर एक मीटर की दूरी बनाकर सहायोग करे। अन्यथा की स्थिति में यदि किसी भी दुकानदार के द्वारा इस आशय का पालन नही करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।


 


एनसीएल अमलोरी परियोजना में आदेश बेअसर


 


सिंगरौली जिला कलेक्टर आदेश के अनुसार जहां सब्जियों की दुकान 5 मीटर के निर्धारित डिस्टेंस पर लगाने की बात कही गई थी इसके साथ-साथ दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए चिन्हित निश्चित दूरी पर गोल निशान भी बनाए गए थे बावजूद इसके अम्लोरी परियोजना के अंतर्गत टाउनशिप में लगने वाली सब्जी की दुकानों पर जिलाधीश महोदय का आदेश बेअसर साबित हो रहा है शादी आपको बताते चलें कि अम्लोरी परिजनों के प्रबंधन के द्वारा भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । *चितरंगी सिंगरौली से बी. पी. सिंह के साथ शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image