*सड़क हादसे में 2वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत।
*
--------------------------------------------
चितरंगी सिंगरौली:--- Nh39 पर विगत देर शाम लगभग 5:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने मांडवी पिता बृजेन्द्र शाहू की मासूम बच्ची उम्र2वर्ष निवासी झोखो को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही बच्ची की दर्द नाक मौत हो गई, देखते ही देखते वहां लंबा जाम लग गया जियावन पुलिस एवं प्रशासन के कड़े मशक्कत एवं कार्यवाही के आश्वासन के लोगों द्वारा जाम खोला गया l जियावन पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुटी l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट