*चितरंगी सिंगरौली:--*-कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु घोषित लॉक डाउन के मद्देनजर बरती जा रही शख्ती से पालन कराने को लेकर चितरंगी तहसीलअंतर्गत आनेवाली समस्त सीमाओ( बार्डर) को लांक करने के बाद अन्य जगहों से आने वाले लोगों को राहत शिविरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर जिनके लिए निःशुल्क भोजन,रहने सोने, सेनेटाइजर, नोज मास्क, साबुन चिकित्सा संबंधित सामाग्री आदि का जहां हर प्रकार के समुचित पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,जिससे क्वॉरेंटाइन किये जाने में लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*