मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह आज रेडियो पर बच्चों को सुनायेंगे कहानी आज से प्रारंभ होगा रेडियो स्कूल
आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी केन्द्र करेंगे प्रसारित
भोपाल, मंगलवार, 31 मार्च 2020
मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रेडियो पर प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रेरक कहानी सुनायेंगे। इसी के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष रेडियो कार्यक्रम *रेडियो स्कूल* का शुभांरभ होगा। उल्लेखनीय है कि, वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में भी, प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इस हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विशेष शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम रेडियो स्कूल प्रारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम बुधवार 1 अप्रैल से, रोजाना 11 बजे से 12 बजे अपरांह तक (सोमवार से शनिवार), आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से, घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विद्यार्थियों से यह कार्यक्रम नियमित सुनकर अपना अध्यययन निरंतर रखने की अपेक्षा की है। इस रेडियों कार्यक्रम के अलावा शिक्षकों के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को समय समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। *व्हाट्सएप ग्रुप* के माध्यम से बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करा कर शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जानी है। जिला स्तर पर और क्लस्टर स्तर पर शिक्षकों और अधिकारियों के रूप ग्रुप बनाए गए हैं। इसी प्रकार से प्रत्येक साला स्तर पर विभिन्न कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा कक्षा वार ग्रुप बनाए गये हैं । जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को जोड़ा जाएगा राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त शैक्षिक सामग्री जिले स्तर पर प्राप्त होगी और फिर जिले स्तर से क्लस्टर स्तर और फिर शाला स्तर तक यह सामग्री प्रेषित कर बच्चों तक पहुंचाई जाएगी। बच्चे अपने अभिभावक के एंड्रॉयड फोन पर उक्त शैक्षिक सामग्री का अवलोकन करेंगे और उसे पढ़ेंगे देखेंगे। यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन बच्चे अपनी पुरानी कॉपी में खाली पड़े स्थान में एक पेज हिंदी और एक पेज अंग्रेजी का लेखन भी करेंगे।
के एम द्विवेदी डीपीसी सीधी